UP Sarkari News: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. यूपी पुलिस में विभिन्न पदों पर सीधी भर्तियों को लेकर एक जरूरी अपडेट सामने आया है. यूपी पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-A, प्रोग्रामर ग्रेड-2, और उपनिरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) एवं पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के 2000 से अधिक पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए लिखित परीक्षा की तारीखें अब लगभग तय हो गई हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने बताया है कि इन पदों के लिए लिखित परीक्षा अक्टूबर महीने में कराए जाने का प्रस्ताव है.
ADVERTISEMENT
इस संबंध में यूपी पुलिस भर्ती और प्रमोशन बोर्ड ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है.
किन-किन पदों पर है भर्ती और कितनी संख्या?
यह अपडेट कुल 2000 से अधिक पदों के लिए है, जो अलग-अलग कैटेगरी में हैं:
- कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-A: 930 पद
- प्रोग्रामर ग्रेड-2: 55 पद
- पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) एवं पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा): 921 पद
- इन सभी पदों के लिए लिखित परीक्षा अक्टूबर में कराने की तैयारी है.
यूपी पुलिस की बड़ी भर्ती योजना का हिस्सा
यह भर्तियां उत्तर प्रदेश पुलिस की एक बड़ी भर्ती योजना का हिस्सा हैं. राज्य सरकार और पुलिस विभाग ने कुल 24000 पदों को भरने की योजना बनाई है. इसमें से:
- 4,543 उपनिरीक्षक (दारोगा) पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी.
- 19,220 पद सिपाहियों और समकक्ष पदों के हैं, जिनके लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है और अंतिम मंजूरी का इंतजार है.
- पहले दारोगा पदों पर भर्ती करने का फैसला किया गया है. इसके बाद सिपाही भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी.
लाखों युवाओं को मिलेगा मौका, ऐसे रहें अपडेट
लंबे समय से रुकी हुई इन भर्ती प्रक्रियाओं के फिर से शुरू होने और परीक्षा की तारीखों के प्रस्तावित होने से लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी पाने का बड़ा मौका मिलेगा. यह उन सभी अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है जो कड़ी मेहनत से इन परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं.
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की आधिकारिक वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर लगातार नजर बनाए रखें. सभी महत्वपूर्ण सूचनाएं, जैसे एडमिट कार्ड, परीक्षा की तारीखें और परिणाम, इसी वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड में 2119 पदों पर निकली भर्ती, 151100 तक मिलेगी सैलरी, ये है लास्ट डेट
ADVERTISEMENT
