नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बैंक ऑफ इंडिया ने ऑफिसर के कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए यह एक बेहतरीन अवसर है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 115 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन लिंक उपलब्ध है.
ADVERTISEMENT
कितनी मिलेगी सैलरी?
बैंक ऑफ इंडिया में ऑफिसर ग्रेड के अनुसार काफी अच्छी सैलरी तय की गई है. ग्रेड स्केल-II में चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 64,820 से 93,960 रुपए तक की सैलरी मिलेगी, जबकि ग्रेड स्केल-III पदों पर यह राशि 85,920 से बढ़कर 1,05,280 प्रतिमाह तक होगी. ग्रेड स्केल-IV के अधिकारियों को 1,02,300 से 1,20,940 प्रतिमाह तक की सैलरी तय की जाएगी. इसके साथ ही, बैंकिंग सेक्टर के अनुसार कई भत्ते और अतिरिक्त सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे कुल पैकेज और भी बेहतर हो जाता है.
कैसे होगा चयन?
बैंक ऑफ इंडिया में ऑफिसर पदों पर चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से अंग्रेजी भाषा और प्रोफेशनल नॉलेज से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे. यह परीक्षा कुल 125 अंकों की होगी और इसके लिए 100 मिनट का समय तय किया गया है. लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को आगे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, जिसके बाद अंतिम चयन किया जाएगा.
कितनी लगेगी एप्लीकेशन फीस?
बैंक ऑफ इंडिया की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है. SC, ST और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपए रखा गया है, जबकि अन्य सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों को 850 रुपए शुल्क जमा करना होगा. भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा.
कैसे करें आवेदन?
सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.bank.in पर जाए.
होमपेज पर उपलब्ध Online Registration लिंक पर क्लिक करें.
मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें.
निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
भरे हुए आवेदन पत्र में दर्ज जानकारी को दोबारा जांचें.
फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका एक प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रखें.
यह भी पढ़ें: UP के इन 20+ जिलों में हजारों पदों पर निकली आंगनवाड़ी वर्कर की भर्ती, जानें किस जनपद में हैं कितनी वैकेंसी
ADVERTISEMENT









