उत्तर प्रदेश की महिलाओं के लिए खुशखबरी है. राज्य सरकार ने बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है. यह भर्ती केवल महिला अभ्यर्थियों के लिए है, जो प्रदेश के विभिन्न बाल विकास परियोजनाओं के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्रों में कार्य करना चाहती हैं. इच्छुक उम्मीदवार 20 नवंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट upanganwadibharti.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं.
ADVERTISEMENT
पात्रता और योग्यता
आंगनवाड़ी पदों के लिए आवेदन करने वाली महिला अभ्यर्थियों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 12वीं कक्षा (इंटरमीडिएट) या इसके समकक्ष शैक्षणिक योग्यता होना अनिवार्य है.
उम्मीदवारों की आयु सीमा 17 सितंबर 2025 के आधार पर निर्धारित की जाएगी. आवेदन करने के लिए महिला अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष तय की गई है.
कितनी मिलेगी सैलरी
चयनित महिला अभ्यर्थियों को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद पर नियुक्ति के बाद प्रतिमाह ₹4500 मानदेय के रूप में प्रदान किया जाएगा.
ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
जो अभ्यर्थी आवेदन करना चाहती हैं, वे नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन कर सकती हैं.
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upanganwadibharti.in पर जाएं.
होमपेज पर मौजूद “Latest Link” सेक्शन में जाकर ‘Anganwadi Worker Registration’ लिंक पर क्लिक करें.
अब आवेदन फॉर्म में नाम, पिता का नाम, जिला और मोबाइल नंबर दर्ज करें.
इसके बाद अपनी शैक्षणिक योग्यता से संबंधित जानकारी भरें.
सभी विवरण भरने के बाद फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट निकाल लें.
आवेदन से जुड़ी जरूरी शर्तें
उम्मीदवार उसी ग्राम पंचायत या क्षेत्र की स्थायी निवासी महिला होनी चाहिए, जहां के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया गया है.
एक ही आंगनवाड़ी केंद्र में एक ही परिवार की दो महिलाओं की नियुक्ति स्वीकार नहीं की जाएगी.
आवेदन की लास्ट डेट
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 20 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकती हैं. समय सीमा के बाद किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: प्राइमरी टीचर के 5636 पदों पर आवेदन शुरू, 21 जनवरी को होगी परीक्षा, जानें योग्यता और एग्जाम डिटेल्स
ADVERTISEMENT









