AAI Senior Consultant Jobs: अगर आप एयरपोर्ट प्रबंधन या संबंधित क्षेत्रों में करियर बनाने के इच्छुक हैं तो एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने आपके लिए बड़ी खुशखबरी दी है. बता दें कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने नई दिल्ली स्थित अपने कॉर्पोरेट मुख्यालय में सीनियर कंसल्टेंट (Planning) और सीनियर कंसल्टेंट (Operations) के कुल 10 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर होगी और प्रारंभिक नियुक्ति अवधि एक साल की होगी. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट aai.aero या edcilindia.co.in के माध्यम से 1 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. ध्यान दें कि दोनों पदों के लिए अलग-अलग आवेदन फॉर्म भरना आवश्यक होगा.
ADVERTISEMENT
इन पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 10 पद भरे जाएंगे. इनमें से 6 पद सीनियर कंसल्टेंट (Planning) के लिए और 4 पद सीनियर कंसल्टेंट (Operations) के लिए रखे गए हैं. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह Rs.1,50,000 का समेकित परामर्श शुल्क दिया जाएगा, जिसमें सभी भत्ते शामिल होंगे.
कितनी मिलेगी सैलरी?
सीनियर कंसल्टेंट के लिए मासिक समेकित परामर्श शुल्क Rs.1,50,000 तय किया गया है, जिसमें सभी भत्ते शामिल हैं. बता दें कि AAI इस भर्ती प्रक्रिया को संशोधित, रद्द या स्थगित करने का अधिकार सुरक्षित रखता है.
क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया?
सीनियर कंसल्टेंट के पद के लिए उम्मीदवार के पास सिविल या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री होनी चाहिए. साथ ही एमबीए डिग्री हो तो प्रेफरेंस दी जाएगी. IIT या NIT से ग्रेजुएट उम्मीदवारों को प्राथमिकता मिलेगी. इस पद के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग, एक्सक्यूशन या MIS डेवलपमेंट में 8 से 10 साल का अनुभव आवश्यक है.
सीनियर कंसल्टेंट के पद के लिए इंजीनियरिंग, स्टैटिस्टिक्स, इकोनॉमिक्स या ऑपरेशन्स रिसर्च में स्नातक डिग्री और MBA की डिग्री जरूरी है. इसके साथ ही डेटा एनालिसिस और रिपोर्ट तैयार करने का 8 से 10 साल का अनुभव भी होना आवश्यक है.
बता दें कि सीनियर कंसल्टेंट पदों के लिए उम्मीदवार की अधिकतम ऐज 1 अगस्त 2025 तक 45 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.
क्या है सेलेक्शन प्रॉसेस
उम्मीदवारों का सेलेक्शन शैक्षणिक योग्यता, पेशेवर अनुभव, दस्तावेज सत्यापन और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इंटरव्यू में शामिल होने के लिए कोई यात्रा या दैनिक भत्ता नहीं दिया जाएगा. बता दें कि शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों को ईमेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: बैंक ऑफ बड़ौदा में सरकारी नौकरी का मौका...मिलेगी बढ़िया सैलरी, बस चाहिए होगी ये योग्यता
ADVERTISEMENT
