उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने 41424 पदों पर चल रही होमगार्ड भर्ती प्रक्रिया को लेकर एक जरूरी अपडेट जारी किया है. आप ये भी कह सकते हैं कि बोर्ड ने उम्मीदवारों लिए एक राहत भरी खबर जारी की है. बता दें कि बोर्ड ने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरते समय आ रही एक बड़ी तकनीकी और कानूनी समस्या को दूर कर कर दिया है. यह संशोधन उन अभ्यर्थियों को ध्यान में रखकर किया गया है, जिन्हें कोर्ट से दोषी ठहराए जाने या उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा विचाराधीन होने से जुड़े बिंदुओं को भरने में परेशानी आ रही थी.
ADVERTISEMENT
होमगार्ड भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 नवंबर 2025 से आमंत्रित किए गए थे. उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म के पॉइंट नंबर 15 (घोषणा) के उप-बिन्दु 2 और 5 को भरने में कठिनाई हो रही थी. जो क्रमशः अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने और न्यायालय में आपराधिक मुकदमा विचाराधीन होने से संबंधित थे. इन कठिनाइयों को देखते हुए बोर्ड ने आवेदन पत्र में आवश्यक संशोधन कर दिया है.
जल्दी से जानिए होमगार्ड भर्ती की सभी जरूरी बातें
उत्तर प्रदेश होमगार्ड भर्ती के तहत कुल 41424 पदों पर आवेदन प्रक्रिया 18 नवंबर से शुरू होकर 17 दिसंबर तक चलेगी. शैक्षिक योग्यता 10वीं पास (मैट्रिक) निर्धारित की गई है. इस भर्ती में प्रत्येक कैटेगरी में 20% सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. चयन प्रक्रिया के तहत पहले एक लिखित परीक्षा होगी, जिसमें 100 प्रश्न 100 नंबर के होंगे और इसे हल करने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा. यह परीक्षा ऑफलाइन OMR शीट पर आयोजित की जाएगी. लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) होगी, जिसमें पुरुषों को 4800 मीटर की दौड़ 28 मिनट में और महिलाओं को 2400 मीटर की दौड़ 16 मिनट में पूरी करनी होगी.
ADVERTISEMENT









