Uttar Pradesh News: यूपी के सिद्धार्थनगर जिले के जोगिया थानाक्षेत्र के गोनहा गांव मे कटहल तोड़ने के शक में एक 45 वर्षीय महिला की लाठी डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ADVERTISEMENT
दबंगों ने महिला को उतारा मौत के घाट
पूरे मामले को लेकर मृतका बासमती की बेटी पुष्पा ने बताया कि ’20 मई की दोपहर मेरी मां गुड़ खरीदने के लिए गई थी. गांव में बंदर आये थे. उन्होंने 3 कटहल पेड़ से तोड़कर नीचे गिरा दिए थे. उनके लौटने के कुछ देर बाद गाँव के 6 लोग आए और कटहल तोड़ने का आरोप लगाकर लड़ने लगे. मारपीट भी की. हमने पुलिस को सूचना दी तो 2 पुलिसवाले आये थे और थाने आने को कहकर चले गए.’ पुष्पा ने आरोप लगाया कि, ‘पुलिस के जाने के बाद गांव के बरसाती , तौलन, किसिलावती, गोलकी, दिनेश,और चितराम आये और डंडे से मार मारकर मेरी मां व बहन को बुरी तरह से घायल कर दिया.’
बता दें कि महिला का पति कामकाज के चलते मुंबई में रहता है. वहीं इस मामले को लेकर एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि, ‘जोगिया थाना क्षेत्र के गोनहा गांव में आपसी विवाद के चलते कुछ लोगों ने एक महिला के सिर पर वार किया. जिसमें उनकी मृत्यु हो गई. मौके पर पुलिस टीम व फील्ड यूनिट तैनात है. इसमें सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके कठोर कार्रवाई की जाएगी. मामले की गहराई से जांच की जा रही है. बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. साथ ही पूंछतांछ की जा रही है। कुछ लोगो के नाम आये है. इसमें एक अन्य बच्चे को चोट आई है, उसका उपचार चल रहा है. अभी घटनास्थल का निरीक्षण किया जा रहा है.’
ADVERTISEMENT
