सलीम और रीना उर्फ संगीता में बन गए थे अवैध संबंध, फिर खेला गया ब्लैकमेलिंग का गजब खेल और महिला का हुआ मर्डर

UP News: अमरोहा पुलिस ने महिला की हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया है. यहां रीना उर्फ संगीता नाम की शादीशुदा महिला को उसके प्रेमी सलीम ने ही मारा था.

Amroha news

बीएस आर्य

29 Oct 2025 (अपडेटेड: 29 Oct 2025, 06:59 PM)

follow google news

UP News: यूपी के अमरोहा में एक महिला का शव जंगल में मिला था. गला रेत पर महिला की हत्या की गई थी. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर इस हत्या का सनसनीखेज खुलासा कर दिया है. बता दें कि पुलिस ने शादीशुदा महिला के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें...

महिला की हत्या उसके प्रेमी ने ही की थी. प्रेमी का नाम सलीम है और मृतक महिला का नाम संगीता उर्फ रीना है. सामने आया है कि महिला अपने प्रेमी को ब्लैकमेल कर रही थी, जिसके बाद प्रेमी सलीम ने महिला को मार डाला.

अमरोहा से आया सनसनीखेज मामला

मिली जानकारी के मुताबिक, 28 अक्टूबर की सुबह हसनपुर के गांव हथियाखेड़ा के पास जंगल में एक महिला का शव मिलने से दहशत फैल गई थी. महिला के गले पर धारदार हथियार से हमला हुआ था. उसके हाथों पर मेहंदी लगी हुई थी. मृतका की पहचान रीना उर्फ संगीता (35 वर्ष) के तौर पर हुई थी. महिला मौहल्ला कोटपूर्वी थाना हसनपुर की रहने वाली थी.

मामले की जांच के बाद पुलिस ने सलीम निवासी (मौहल्ला कोर्ट पूर्वी, मनिहारन थाना हसनपुर) को धनौरा के होली चौक के पास से गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी सलीम ने बताया कि वह फड़ लगाकर कपड़े बेचने का काम करता है. मृतका का बेटा उसकी दुकान पर काम करता था. इसी दौरान सलीम के मृतका रीना उर्फ संगीता से अवैध संबंध बन गए. काफी समय तक यह रिश्ता चलता रहा, लेकिन फिर रीना ने पैसों की मांग शुरू कर दी.

कई बार पैसे ले चुकी थी रीना

मिली जानकारी के मुताबिक, रीना बार-बार सलीम को रुपये देने के लिए ब्लैकमेल करने लगी. वह पहले भी कई बार उससे पैसे ले चुकी थी. इस बार दिवाली पर उसने 20 हज़ार रुपये लिए थे. इसी के साथ वह 3 लाख रुपये की मांग और कर रही थी.

लगातार ब्लैकमेलिंग से परेशान सलीम ने आखिरकार रीना को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली. हत्या की रात सलीम और रीना मिले. सलीम उसे मोटर साइकिल पर बैठाकर हथियाखेड़ा के पास खेतों में बने एक झोपड़े में ले गया. वहां दोनों में कहासुनी हुई और फिर गुस्से में आकर सलीम ने रीना की हत्या कर दी.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर अमित कुमार आनंद (पुलिस अधीक्षक अमरोहा) ने बताया, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात में शामिल रहे चाकू को भी बरामद कर लिया गया है.

 

    follow whatsapp