मुजफ्फरनगर: शादी समारोह में डांस को लेकर विवाद के बाद फायरिंग में एक युवक की मौत, 2 अरेस्ट

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर जिले के खतौली थाना क्षेत्र के अंतवाड़ा गांव में एक शादी समारोह में बहस के बाद गोलियां चल गईं, जिसकी चपेट में…

संदीप सैनी

• 05:07 AM • 02 Feb 2023

follow google news

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर जिले के खतौली थाना क्षेत्र के अंतवाड़ा गांव में एक शादी समारोह में बहस के बाद गोलियां चल गईं, जिसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें...

खतौली थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संजीव कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान सतीश कुमार (32) के तौर पर हुई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दूल्हे के कुछ रिश्तेदार शादी में पहुंचे और समारोह में बज रहे गीत पर नृत्य करने को लेकर वहां कुछ लोगों के साथ उनकी बहस हो गई. विवाद बढ़ने पर वहां गोलियां चलाई गईं, जिसकी चपेट में आने से सतीश की मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एहतियाती तौर पर गांव में बल तैनात किया गया है.

मुजफ्फरनगर में प्रेम प्रसंग में मर्डर! पहले अगवा हुआ युवक, फिर 7 दिन बाद बोरे में मिली लाश

    follow whatsapp