पत्नी के सिर पर चढ़ नाचने लगा पुराना वाला इश्क और 41 साल के पति विमलेश को भोगना पड़ा... साढ़ू का धोखा चौंका देगा!

22 दिसंबर की सुबह 41 साल के विमलेश की बॉडी टिकूर गांव के पास झाड़ियों में पड़ी मिली.पुलिस ने जब विमलेश के शव का पोस्टमार्टम कराया तो पता चला कि उनकी हत्या गला घोंटकर की गई है. इस हत्या के पीछे विमलेश की पत्नी उसके प्रेमी अजय और साढ़ू अवधेश का हाथ था जिसका पुलिस ने खुलासा किया है.

Unnao murder mystery

सूरज सिंह

26 Dec 2025 (अपडेटेड: 26 Dec 2025, 02:51 PM)

follow google news

Unnao Crime News: उन्नाव के कुशुम्भी गांव का रहने वाला विपिनेश उर्फ विमलेश 21 दिसंबर की सुबह काम पर जाने के लिए घर से निकला था. लेकिन विमलेश को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि उसके पीठ पीछे मौत की साजिश रची जा चुकी है जिसमें उसके अपने ही शामिल हैं. काम के लिए घर से निकले विमलेश जब देर रात तक वापस नहीं लौटे तो सब परेशान हो गए. विमलेश का फोन भी बंद आ रहा था. ऐसे में परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो विमलेश की गुमशुदगी दर्ज कराई. अगले दिन यानी 22 दिसंबर को टिकूर गांव के पास झाड़ियों में विमलेश का शव मिला जिसने इलाके में हड़कंप मचा दिया. लेकिन इस मामले की गुत्थी इतनी आसान नहीं थी. पुलिस ने जैसे-जैसे इसे ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाने की कोशिश की वैसे-वैसे चौंकाने वाले खुलासे हुए. इस मामले में पुलिस ने सबसे पहले विमलेश के साढ़ू अवधेश को गिरफ्तार किया. इस दौरान अवधेश ने मृतक विमलेश की पत्नी और उसके पुराने आशिक का जिक्र किया जिसने इस मामले में नया ट्वीस्ट ला दिया. इस क्राइम के पीछे की पूरी कहानी जानकर खुद पुलिस वाले भी चौंक गए.

यह भी पढ़ें...

22 दिसंबर को झाड़ियों में मिली लाश

22 दिसंबर की सुबह 41 साल के विमलेश की बॉडी टिकूर गांव के पास झाड़ियों में पड़ी मिली. लेकिन उनकी मौत हुई कैसे इसका खुलासा होना अभी बाकी था. पुलिस ने जब विमलेश के शव का पोस्टमार्टम कराया तो पता चला कि उनकी हत्या गला घोंटकर की गई है. ऐसे में पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की. जांच की बारी आई तो उन्नाव पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस से उन नंबरों की कड़ियां जोड़नी शुरू कीं जो आखिरी बार मृतक और उसके नजदीकी लोगों के बीच सक्रिय थे. इसी कड़ी ने पुलिस को पहुंचाया विमलेश के साढ़ू अवधेश तक जिसे उठाकर जब थाने लाया गया तो कहानी एक-एक परत खुलती चली गई.

साढ़ू अवधेश ने अजय के साथ मिलकर की विललेश की हत्या

पुलिस पूछताछ में मृतक के साढ़ू अवधेश ने कबूला कि इस हत्या के पीछे विमलेश की पत्नी और उसके पुराने आशिक अजय कुमार का हाथ है. अवधेश ने बताया कि मृतक विमलेश की पत्नी शादी के पहले से ही अजय से प्यार करती थी. अजय मूल रूप से लखनऊ का रहने वाला है. लेकिन हालात कुछ ऐसे बने कि अजय की शादी विमलेश की पत्नी से नहीं हो पाई. यही वजह थी कि अजय ने अभी तक शादी नहीं की थी. लेकिन अपनी प्रेमिका की शादी के बाद भी अजय उससे फोन पर बात करता रहा. इस दौरान दोनों की मुलाकात भी होती थी. लेकिन विमलेश को इन सबकी जानकारी कभी नहीं लगी.

शादी के बाद भी पुराने आशिक के प्यार में थी पत्नी

अजय हर हाल में अपनी शादीसुदा प्रेमिका को हासिल करना चाहता था. लेकिन अजय और उसकी प्रेमिका के बीच विमलेश आ रहा था. ऐसे में अजय ने विमलेश के साढ़ू अवधेश से दोस्ती करके उसका भरोसा जीत लिया. इस दौरान अवधेश, अजय और उसके अन्य साथी विशाल ने मिलकर विमलेश का जान से मारने की साजिश रची. प्लान के तहत सबने मिलकर शराब पी फिर नशे की हालत में विमलेश की गला घोंटकर हत्या कर डाली. विमलेश की हत्या के बाद अजय वापस लखनऊ भाग गया. जबकि अवधेश और विशाल ने रात के अंधेरे में शव को टिकूर गांव की झाड़ियों में फेंक दिया. उन्होंने विमलेश के अंगौछे,आईडी कार्ड और साइकिल को नगर में फेंककर सबूत मिटाने की कोशिश भी की.

अजय अभी भी है फरार

इस मामले की जानकारी देते हुए सीओ हसनगंज अरविंद चौरसिया ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई है. जांच में मृतक की पत्नी और अजय नामक युवक के बीच प्रेम प्रसंग का खुलासा हुआ जिसके चलते हत्या की साजिश रची गई थी. पुलिस ने इस मामले में मृतक के साढ़ू अवधेश और उसके दोस्त विशाल को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी अजय अभी भी फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: कानपुर में पकड़ी गई रोहिंग्या लड़की के बारे में गजब की बात पता चल गई! इसको धरा कैसे गया ये भी जानिए

 

    follow whatsapp