BJP नेता धर्म सिंह कोरी को सिर में मारी गई थी गोली... शादीशुदा वंदना और उसके प्रेमी साबिर का ये गुनाह अब हर कोई जान गया

सहारनपुर में भाजपा नेता धर्म सिंह कोरी की हत्या का खुलासा करने का पुलिस ने दावा किया है. प्रेम प्रसंग और गांव से बाहर निकालने की रंजिश में वंदना और उसके आशिक साबिर ने सिर में गोली मारकर की थी हत्या.

राहुल कुमार

• 01:21 PM • 25 Dec 2025

follow google news

UP News: सहारनपुर का टिडौली गांव. यहां प्रदीप कश्यप अपनी पत्नी वंदना के साथ रहता था. मगर वंदना को साबिर से प्यार हो गया. दोनों का इश्क परवान चढ़ा तो इसकी जानकारी गांव वालों को लग गई. हंगामा हुआ, बवाल मचा. वंदना और साबिर के बीच पनपे प्यार की जानकारी भाजपा नेता धर्म सिंह कोरी के पास पहुंची. उन्होंने वंदना को गांव से बाहर निकाल दिया. यह बात वंदना और साबिर को नागवार गुजरी. दोनों ने धर्म सिंह कोरी को निपटने का मन बना लिया. नवंबर महीने की एक रात धर्म सिंह कोरी की हत्या की गई. पुलिस ने जांच के बाद इसी बात का दावा किया है कि भाजपा नेता की हत्या इन दोनों ने ही की है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. साबिर का एक साथी अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. 

यह भी पढ़ें...

वंदना कर रही थी देह व्यापार का धंधा!

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक धर्म सिंह कोरी ने वंदना की शादी गांव के ही प्रदीप कश्यप से कराई थी. शादी के बाद वंदना के आचरण को लेकर गांव में शिकायतें मिलने लगीं. आरोप लगा कि वंदना गांव में देह व्यापार का धंधा कर रही थी. इस पर धर्म सिंह कोरी ने वंदना को ससुराल से वापस उसके मायके भेज दिया. गांव में उसका आना-जाना बंद करवा दिया.

सिर में गोली मारकर की गई थी धर्म सिंह कोरी की हत्या

इसी बात से वंदना परेशान हो गई. उसने अपने आशिक साबिर और उसके एक साथी के साथ मिलकर धर्म सिंह की हत्या की योजना बनाई. 6 नवंबर की रात गांव में शादियां हो रही थीं और पटाखों का शोर था. इसी मौके का फायदा उठाकर देर रात धर्म सिंह के सो जाने के बाद उनके सिर में गोली मार दी गई. 

एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि घटना के बाद गांव में लगातार पूछताछ की गई. मृतक से किन लोगों को रंजिश थी. इस पॉइंट  पर जांच आगे बढ़ी. पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. एक आरोपी फरार है, जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 315 बोर का तमंचा, जिंदा और खोखा कारतूस बरामद हुए हैं. मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.

    follow whatsapp