Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक दिलदहला देने वालाी खबर सामने आई है. जहां एक मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने 12 वर्षीय बच्चे को मौत के घाट उतार दिया है. मां ने बेटे की हत्या इसलिए की कि वो उसके बीमारी से परेशान थी. इस मामले में बच्चे के पिता की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल मां के साथ उसके प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या
बता दें कि कन्नौज जिले के सौरिख थाना क्षेत्र गिहार कॉलोनी अंबेडकर नगर निवासी धर्मेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने 31 जुलाई को एक एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसमें उसने बताया था कि उसकी पत्नी सोनी करीब दो दिन पहले अपनी मां के घर से प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. वह अपने साथ हमारे 12 वर्षीय बेटे जितिन को भी ले गई.पिता धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि, 30 जुलाई को सोनी और उसके प्रेमी गुड्डू ने उसके पुत्र जतिन की हत्या कर दी. पुलिस ने धर्मेंद्र के आरोप पर जतिन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम में बच्चे की मौत गला दबाकर होने की पुष्टि हुई. ज पुलिस ने हत्यारोपी मां सोनी और उसके प्रेमी गुड्डू को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें दोनों ने हत्या करने की बात को स्वीकार कर लिया.
बेटे की बीमारी से थी परेशान
कन्नौज के एसपी अमित कुमार आनंद ने दोनों हत्यारोपियों को मीडिया के सामने लाकर प्रेस वार्ता की और पूरे मामले का खुलासा किया. इसके बाद पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया. मामले में एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि, हत्यारोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि वह अपने मंदबुद्धि के बेटे की बीमारी से परेशान थी, जिसकी वजह से उसकी हत्या कर दी.
ADVERTISEMENT
