नए साल में सरकारी नौकरी का बड़ा मौका! रेलवे की नई भर्ती में आवेदन शुरू, जानें कितनी मिलेगी सैलरी और कौन कर सकता है अप्लाई

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आइसोलेटेड कैटिगरी रिक्रूटमेंट 2025 के तहत 312 पदों पर भर्ती शुरू की है. इच्छुक उम्मीदवार 31 जनवरी 2026 तक RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

निष्ठा ब्रत

• 11:17 AM • 01 Jan 2026

follow google news

नए साल में अगर आपने सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहें हैं तो आपके लिए ये खबर बेहद खास होने वाली है. बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) आपके लिए एक बड़ा अवसर लेकर आया है. RRB आइसोलेटेड कैटिगरी रिक्रूटमेंट 2025 के तहत रेलवे में विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी 2026 तक किए जा सकते हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें...

रेलवे में इन पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती अभियान के तहत रेलवे भर्ती बोर्ड कुल 312 पदों पर नियुक्तियां करेगा.  इनमें 22 पद चीफ लॉ असिस्टेंट, 7 पद पब्लिक प्रोसिक्यूटर, 202 पद जूनियर ट्रांसलेटर (हिंदी), 15 पद सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर, 24 पद स्टाफ एंड वेलफेयर इंस्पेक्टर, 2 पद साइंटिफिक असिस्टेंट (ट्रेनिंग), 39 पद लैब असिस्टेंट ग्रेड-III और 1 पद साइंटिफिक सुपरवाइजर/एरगोनॉमिक्स एंड ट्रेनिंग के लिए निर्धारित हैं.

इन सभी पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 19900 रुपये से लेकर 44900 रुपये तक का शुरुआती वेतन दिया जाएगा. ऐज लिमिट हर पद के लिए अलग-अलग तय की गई है जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी. 

क्या होनी चाहिए योग्यता

इस भर्ती प्रक्रिया में अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता तय की गई है. चीफ लॉ असिस्टेंट पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ की डिग्री के साथ कम से कम 3 साल की प्रैक्टिस जरूरी है. वहीं पब्लिक प्रोसिक्यूटर पद पर आवेदन करने के लिए लॉ में ग्रेजुएशन और 5 साल का वकालत अनुभव होना चाहिए. 

जूनियर ट्रांसलेटर (हिंदी) के लिए उम्मीदवार के पास हिंदी में मास्टर डिग्री होनी चाहिए जिसमें अंग्रेजी को जरूरी विषय के रूप में पढ़ा गया हो. स्टाफ एंड वेलफेयर इंस्पेक्टर पद के लिए लेबर या सोशल वेलफेयर में ग्रेजुएशन अथवा लेबर लॉ में डिग्री/डिप्लोमा जरूरी है. इसके अलावा लैब असिस्टेंट पद के लिए फिजिक्स और केमिस्ट्री विषयों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है. अन्य सभी पदों की विस्तृत शैक्षणिक योग्यता और पात्रता से जुड़ी जानकारी उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.

कैसे करें अप्लाई?

सबसे पहले उम्मीदवार RRB की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाएं. 

यदि आप पहली बार आरआरबी भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो “Create an Account” पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें. 

वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के जरिए रजिस्ट्रेशन पूरा करें और लॉगइन डिटेल्स प्राप्त करें. 

लॉगइन करने के बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सावधानीपूर्वक भरें. सभी जानकारी प्रमाण पत्रों के अनुसार सही-सही दर्ज करें. 

लाइव फोटो कैप्चर कर अपलोड करें और निर्धारित साइज में हस्ताक्षर अपलोड करें. 

आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें. 

फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें. 

 यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस में 32 हजार से अधिक कॉन्स्टेबल की सीधी बंपर भर्ती, 30 जनवरी से पहले कर लें ये काम

    follow whatsapp