क्लास-11 में पढ़ने वाली पूर्व PCS अधिकारी की बेटी ने अपने साथ उठाया सनसनीखेज कदम, वजह जान हर कोई चौंका

UP News: फिरोजाबाद में पूर्व पीसीएस अधिकारी की नाबालिग बेटी ने अपने साथ सनसनीखेज कदम उठा लिया. जिस वजह से उसने ये कदम उठाया, वह हैरान कर देने वाली है.

Firozabad News

सुधीर शर्मा

01 Oct 2025 (अपडेटेड: 01 Oct 2025, 07:21 PM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पूर्व पीसीएस अधिकारी की नाबालिग बेटी ने अपने साथ सनसनीखेज कदम उठा लिया. क्लास-11 की छात्रा ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली. उसके इस कदम से हर कोई चौंक गया.

यह भी पढ़ें...

दरअसल मृतका के परिजनों ने पड़ोस के युवक अभिषेक उर्फ एलेक्स पर छात्रा को परेशान करने का आरोप लगाया. आरोप था कि आरोपी युवक उसे परेशान कर रहा था, जिस वजह से उसने अपनी जिंदगी खत्म कर ली. पुलिस ने आरोपी को पकड़ा. उसने पूछताछ में बताया कि उसका किशोरी के साथ संबंध था. किशोरी शादी करने के लिए कहती थी. मगर अभी वह नाबालिग थी. इसी वजह से वह तनाव में रहती थी और उसने ये कदम उठा लिया.

पिता की हो चुकी है मौत

ये मामला फिरोजाबाद के थाना उत्तर इलाके के टापा कला क्षेत्र से सामने आया है. यहां रहने वाले मुख्य विकास अधिकारी की मौत साल 2019 में बीमारी के चलते हो गई थी. अब अधिकारी की नाबालिग बेटी ने भी अपनी जान दे दी. मृतका के नाना ने आरोपी अभिषेक के खिलाफ उकसाने का केस दर्ज करवाया था.

जब पुलिस ने मामले की जांच की तो हर कोई चौंक गया. पुलिस ने आरोपी अभिषेक कुमार उर्फ एलेक्स से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका संबंध किशोरी के साथ था. मगर वह नाबालिग थी और उसके साथ शादी करने के लिए कहती थी. वह शादी के लिए प्रेशर बना रही थी. मगर उसके नाबालिग होने के चलते वह शादी के लिए तैयार नहीं था. इसी को लेकर वह तनाव में थी.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर सीओ सीटी अरुण चौरसिया ने बताया, अभिषेक कुमार उर्फ एलेक्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आरोपी को जेल भेज रही है.

नोट- अगर कभी आपके मन में भी अपनी जान देने का ख्याल आता है, तो यह एक गंभीर मेडिकल इमरजेंसी है. ऐसे में फौरन जीवनसाथी हेल्पलाइन नंबर- 18002333330 और टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर संपर्क करें. याद रखें, जिंदगी अनमोल है.

    follow whatsapp