औरैया में जालौर जैसा कांड! 10वीं में पढ़ रहे स्टूडेंट को टीचर ने इतना मारा कि मौत हो गई?

Auraiya Crime News: पिछले दिनों राजस्थान के जालौर की एक घटना ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया था जब एक शिक्षक पर दलित छात्र…

सूर्या शर्मा

• 09:13 AM • 26 Sep 2022

follow google news

Auraiya Crime News: पिछले दिनों राजस्थान के जालौर की एक घटना ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया था जब एक शिक्षक पर दलित छात्र को पीटकर मारने का आरोप लगा. अब ऐसी ही एक घटना यूपी के औरैया से सामने आई है. यहां एक शिक्षक पर आरोप लगा है कि उसने 10वीं में पढ़ने वाले एक दलित छात्र को टेस्ट में हुई गलती पर इतना पीटा कि बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. आरोपी शिक्षक अश्वनी सिंह पर छात्र को जातिसूचक अपशब्द कहने का भी आरोप लगा है.

यह भी पढ़ें...

UP Crime News : रिपोर्ट्स के मुताबिक औरैया के अछल्दा थाना क्षेत्र के बेसौली निवासी राजू दोहरे ने अपने बेटे निखिल की मौत के बाद आरोपी शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कराया है. इसके मुताबिक आरोपी टीचर अश्वनी सिंह ने पिछले 7 सितंबर को सामाजिक विज्ञान के टेस्ट में गलती को लेकर निखिल की पिटाई कर दी. पिटाई के बाद निखिल की तबीयत बिगड़ी तो उसका इलाज शुरू हुआ.

औरैया: झोलाझाप डॉक्टर की मदद से शरीर में छेद कर प्लांट करवाई गोली, साजिश से पुलिस भी हैरान

शुरुआत में आरोपी टीचर ने पीड़ित छात्र का इलाज कराने में मदद की गई. दो बार इलाज के लिए पैसे दिए गए. बाद में आरोपी शिक्षक ने फोन उठाना बंद कर दिया. बच्चे के ताऊ घनश्याम ने बताया कि वह दलित समाज से आते हैं. उन्होंने बताया कि, ‘लड़का निखिल स्कूल गया था और मास्टर ने उसे पीटा.’

पुलिस के मुताबिक परिजनों ने बताया है कि सैफई में इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई. औरैया पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बताया कि पोस्टमॉर्टम की मदद से मौत की वजह का पता लगाया जा रहा है. आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें बना दी गई हैं.

औरैया: आग की लपटों से घिरे गेहूं के गट्ठरों को हटाने लगे SP, मगर किसानों ने खोल दी पोल!

    follow whatsapp