Azamgarh Crime News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के रौनापार थाना इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने एक दुर्दांत अपराधी का एनकाउंटर कर दिया. इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से 50 हजार का इनामी बदमाश वाकिब ढेर हो गया. वाकिब की मौत की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. फिलहाल सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर भारी पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT
बदमाश वाकिफ का इन 5 जिलों में था आतंक
मारा गया बदमाश वाकिब एक कुख्यात अपराधी था. वाकिफ पर 44 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे. पुलिस के अनुसार, वाकिब पर गौ तस्करी, चोरी, हत्या और लूट जैसे कई गंभीर मामलों में केस दर्ज थे. बदमाश वाकिफ का आपराधिक नेटवर्क सिर्फ आजमगढ़ तक ही सीमित नहीं था, बल्कि गोरखपुर, कुशीनगर, संत कबीर नगर और जौनपुर समेत कई जिलों की पुलिस को उसकी तलाश थी. लंबे समय से फरार चल रहे वाकिब पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था.
मुठभेड़ खत्म होने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है और वाकिब के नेटवर्क से जुड़े अन्य अपराधियों की भी तलाश की जाएगी.
एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने कही ये बात
ये भी पढ़ें: जमीन पर पड़ा था सुनील और साहिल उसके ऊपर कर रहा था पेशाब! आजमगढ़ में दिखा शर्मिंदगी भरा नजारा
ADVERTISEMENT









