क्या निरहुआ के घर पर चढे़ंगे शिवसैनिक? महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम करने लगे भोजपुरी स्टार का अड्रेस देने की बात

महाराष्ट्र में चल रहे भाषा विवाद को लेकर राजनीति गर्म हो चुकी है. इसे लेकर भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का भी रिएक्शन सामने आया था. इसे लेकर महाराष्ट्र के मंत्री योगेश कदम ने निरहुआ को चेतावनी दी है.

Nirahua and Yogesh kadam

यूपी तक

• 01:49 PM • 08 Jul 2025

follow google news

महाराष्ट्र में चल रहे भाषा विवाद को लेकर राजनीति गर्म हो चुकी है. अब इस विवाद की तपिश भोजपुरी स्टार और बीजेपी नेता दिनेश लाल यादव निरहुआ के दरवाजे तक भी पहुंचती दिख रही है. असल में महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री और शिवसेना नेता योगेश कदम ने निरहुआ को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया है, जिससे भोजपुरिया समाज और अपने चहेते अभिनेता को चाहने वालों में खलबली मच गई है. महाराष्ट्र में रहने वालों को मराठी बोलने की अनिवार्यता बताते-बताते कदम असल में कई कदम आगे निकल गए और यहां तक कह दिया किया हमारे शिवसैनिकों के पास उनका अड्रेस नहीं होगा. अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या महाराष्ट्र के मंत्री कदम ने इस विवाद में निरहुआ को एक तरह से धमकी दी है? 

यह भी पढ़ें...

इसे लेकर चौंकने वाली बात ये भी है कि महाराष्ट्र में गृहमंत्री एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना के समर्थन से ही बीजेपी की देवेंद्र फडणवीस सरकार चल रही है. ऐसे में सहयोगी पार्टी के नेता और भोजपुरी के सुपर स्टार को लेकर ऐसी बयानबाजी क्या महाराष्ट्र में बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी गठबंधन में दरार की वजह भी तो नहीं बन जाएगी. 

क्या है पूरा मामला

बता दें कि बीते दिनों निरहुआ अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म हमार ना बा कन्हैया के प्रीमियर में शामिल हुए थे. इस दौरान उनसे महाराष्ट्र  में चल रहे भाषा विवाद को लेकर सवाल किया था. इसे लेकर उन्होंने कहा कि 'महाराष्ट्र में रहना है तो मराठी बोलना है, हमसे कोई आकर ऐसा बोले फिर हम बतायें.' उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) की ओर इशारा करते हुए उनकी दादागिरी को एक राजनीतिक स्टंट बताया.

एक्टर के इस बयान पर महाराष्ट्र के मंत्री योगेश कदम का भी रिएक्शन सामने आया है. .योगेश कदम ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि 'महाराष्ट्र में मराठी को प्राथमिकता हमारी सरकार ने दी है. लेकिन इस दौरान हमनें किसी दूसरी भाषा का अपमनान नहीं किया गया. उन्होंने निरहुआ को लेकर कहा कि अगर हमारे शिवसैनिकों के पास उनका एड्रेस नहीं होगा तो हम उनका एड्रेस दे देंगे.'

 

 

महाराष्ट्र में थ्री लैंग्वेज पॉलिसी पर मचे सियासी घमासान के बीच इस विवाद की शुरुआत तब हुई, जब राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के समर्थकों ने मराठी नहीं बोलने पर एक दुकानदार की पिटाई कर दी. राज ठाकरे का भी एक बयान आया था कि मारो लेकिन वीडियो मत बनाओ.अब ये भाषा विवाद राजनीतिक रूप ले चुका है.

इसे लेकर भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का भी रिएक्शन सामने आया था. एक्टर ने कहा था कि ‘दम है तो हमको महाराष्ट्र से निकालकर दिखाएं. मैं नहीं बोलता हूं मराठी.  मुझे निकालकर दिखाओ..किसी भी नेता को मैं खुला चैलेंज देता हूं कि अगर तुम्हारे अंदर दम है मैं मराठी नहीं बोलता हूं.' निरहुआ का ये बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. अब इसे लेकर महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने चेतावनी दी है.

    follow whatsapp