कौन हैं भोजपुरी एक्ट्रेस वन्नू द ग्रेट जिन्होंने यूट्यूबर पति पर लगाए ये आरोप, इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन हैं फॉलोवर्स

वन्नू द ग्रेट पंजाब के लुधियाना की रहने वाली है. वन्नू एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. वन्नू भोजपुरी इंडस्ट्री का भी जाना माना नाम हैं. सोशल मीडिया की बात करें तो वन्नू के इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

Vannu the Great

यूपी तक

• 05:00 PM • 17 Sep 2025

follow google news

भोजपुरी एक्ट्रेस वन्नू द ग्रेट इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं. वन्नू ने अपने पेज पर कई वीडियो जारी कर बिहार के यूट्यूबर मणि मिराज पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. एक्ट्रेस वन्नू द ग्रेट ने आरोप लगाया है कि मणि मिराज नाम के मुस्लिम युवक ने खुद का असली धर्म छिपाकर उन्हें पहले अपने प्यार में फंसाया और फिर पति-पत्नी की तरह संबंध बनाएं. 

यह भी पढ़ें...

युवक के परिजनों ने भी दी धमकियां

वन्नू दी ग्रेट का कहना है कि आरोपी युवक ने उनकी मांग में सिंदूर भी भर दिया. मगर कुछ ही महीनों बाद वह सब कुछ छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद पीड़िता को युवक की असलियत पता चली.उन्होंने इस रिश्ते को लेकर युवक से बात करने की कोशिश की तो न सिर्फ युवक बल्कि उसके परिवार ने भी उन्हें धमकियां देना शुरू कर दीं. उनका आरोप है कि युवक ने उनका आर्थिक शोषण भी किया है और उनके पैसे लेकर उन्हें अकेला छोड़ कर भाग गया है.

कौन हैं वन्नू द ग्रेट

वन्नू द ग्रेट पंजाब के लुधियाना की रहने वाली है. वन्नू एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. वन्नू भोजपुरी इंडस्ट्री का भी जाना माना नाम हैं. सोशल मीडिया की बात करें तो वन्नू के इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वहीं फेसबुक पर 56 हजार से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं. अपनी फेसबुक प्रोफाइल में उन्होंने खुद को एक भोजपुरी एक्ट्रेस, कंटेंट क्रिएटर बताया है. 

ये भी पढ़ें: पवन सिंह की वजह से टूटी थी आम्रपाली और अक्षरा की दोस्ती, एक्ट्रेस ने किया ये बड़ा खुलासा

 

    follow whatsapp