लेटेस्ट न्यूज़

धनश्री वर्मा को साड़ी और बिंदी में देखना चाहते हैं पवन सिंह, एक्टर की बातें सुनकर शरमाईं एक्ट्रेस

दीक्षा सिंह

शो के लेटेस्ट एपिसोड में पवन सिंह ने धनश्री को साड़ी और बिंदी में देखने की अपनी इच्छा जाहिर की है. ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या धनश्री,पवन सिंह की ये डिमांड पूरी करती हैं या नहीं. 

ADVERTISEMENT

Pawan Singh and Dhanshree
Pawan Singh and Dhanshree
social share

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह इन दिनों रिएलिटी शो 'राइज एंड फॉल'में छाए हुए हैं. इस शो में पवन सिंह अपने मस्तमौला अंदाज से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. हाल में में उनकी बॉन्डिग धनश्री वर्मा के साथ भी खूब देखने को मिल रही है. शो में पवन सिंह, धनश्री के साथ खूब फ्लर्ट करते हुए भी नजर आए. शो के लेटेस्ट एपिसोड में पवन सिंह ने धनश्री को साड़ी और बिंदी में देखने की अपनी इच्छा जाहिर की है. ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या धनश्री,पवन सिंह की ये डिमांड पूरी करती हैं या नहीं.

यह भी पढ़ें...