इस मॉडल-एक्ट्रेस को देख पवन सिंह को आने लगी अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की याद... कौन हैं ये धनश्री?
'राइज एंड फॉल' में पवन सिंह का क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री के साथ बॉन्ड भी लोगों को मजेदार लग रहा है. हाल ही में एक एपिसोड के दौरान पवन सिंह ने धनश्री की जमकर तारीफ की और बातों-बातों में कह दिया वो उन्हें उनकी एक्स गर्लफ्रेंड की याद दिलाती है.
ADVERTISEMENT

Dhanshree and Pawan Singh
भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह का जलवा इन दिनों 'राइज एंड फॉल' शो में देखने को मिल रहा है. जैसे ही पवन सिंह शो में डांस करते हैं वैसे ही शो की टीआरपी हाई हो जाती है. इस शो की पॉपुलैरिटी पवन सिंह की वजह से बढ़ती जा रही है. शो में पवन सिंह का अंदाज हर किसी को पसंद आ रहा है. 'राइज एंड फॉल' में पवन सिंह का क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री के साथ बॉन्ड भी लोगों को मजेदार लग रहा है. हाल ही में एक एपिसोड के दौरान पवन सिंह ने धनश्री की जमकर तारीफ की और बातों-बातों में कह दिया वो उन्हें उनकी एक्स गर्लफ्रेंड की याद दिलाती है. ऐसे में लोगों ने ये कयास लगाना शुरू कर दिया है कि कहीं पवन की एक्स गर्लफ्रेंड अक्षरा सिंह तो नहीं हैं.









