कौन हैं आकृति नेगी जिन्हें राइज एंड फॉल शो में पवन सिंह ने भोजपुरी हीरोइन बनाने का दे दिया ऑफर
राइज एंड फॉल के पहले एपिसोड में पवन सिंह के साथ सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर आकृति नेगी की अच्छी बॉन्डिंग दिख रही है. इस बीच एक्टर ने आकृति को भोजपुरी इंडस्ट्री में हीरोइन बनने का ऑफर दे दिया है.
ADVERTISEMENT

Who is Akriti Negi
भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह इन दिनों रिएलिटी शो राइज एंड फॉल शो में नजर आ रहे हैं. इस शो में पवन सिंह के अलावा टेलीविजन और सोशल मीडिया के कई बड़े चेहरे हैं. ऐसे में पवन सिंह के फैंस उनके इस नए शो के लिए काफी एक्साइटेड हैं. बता दें कि राइज एंड फॉल के पहले एपिसोड में पवन सिंह के साथ सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर आकृति नेगी की अच्छी बॉन्डिंग दिख रही है. इस बीच एक्टर ने आकृति को भोजपुरी इंडस्ट्री में हीरोइन बनने का ऑफर दे दिया है.









