बिहार विधानसभा चुनाव में कराकाट सीट इस बार चर्चा का केंद्र बनी रही. भोजपुरी फिल्मों के स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने जब निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में इस सीट से मैदान संभाला तो मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया. हालांकि नतीजों में उन्हें उम्मीद के मुताबिक समर्थन नहीं मिल सका. वह नतीजों में तीसरे स्थान पर रहीं. काराकाट में भाकपा-माले के प्रत्याशी अरुण सिंह ने करीब तीन हजार वोटों के अंतर से जीत दर्ज कर बाजी मारी. वहीं रिजल्ट आने के बाद ज्योति सिंह ने एक भावुक सोशल मीडिया पोस्ट किया है. उनके यह पोस्ट सियासी हलकों में चर्चा का विषय बन गया है.
ADVERTISEMENT
ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कहा, "आपके बीच रहते हुए मैंने महसूस किया है कि काराकाट बदलाव चाहता है, स्वच्छ राजनीति चाहता है, और जनता की आवाज को केंद्र में रखना चाहता है. आपने जो समर्थन दिया, वह मेरे लिए जीवन भर की पूंजी है."
ज्योति ने आगे कहा, :मैं हार नहीं मानती- और न ही काराकाट के लिए मेरे सपने रुकने वाले हैं. आज परिणाम चाहे जो हो, पर मेरी लड़ाई, मेरा कार्य और मेरा समर्पण अब पहले से कई गुना अधिक मजबूत है. मैं आपकी बेटी, आपकी बहन, आपकी प्रतिनिधि बनकर आने वाले समय में भी आपके सुख-दुख में साथ खड़ी रहूंगी. आप सबने जो प्यार दिया, उसे मैं हमेशा अपने दिल में सहेजकर रखूंगी. काराकाट की हर आवाज-मेरी आवाज है. काराकाट की हर उम्मीद-मेरा संकल्प है. सादर आपकी अपनी, ज्योति सिंह."
यहां नीचे देखें ज्योति सिंह को चुनाव में मिले कितने वोट्स
गौरतलब है कि इस बार बिहार में दो चरणों (6 और 11 नवंबर) में हुए चुनावों में 67.13 प्रतिशत की रिकॉर्ड वोटिंग हुई थी. बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो एनडीए को बड़ी जीत जबकि महागठबंधन को करारी हाल मिली है.
ये भी पढ़ें: बिहार चुनावों के नतीजे पर सीएम योगी आदित्यनाथ का पहला रिएक्शन आ गया, जीत का क्रेडिट इन्हें दिया
ADVERTISEMENT









