Pawan Singh Rajya Sabha speculations: बीजेपी कोटे से राज्यसभा जाने की अटकलों के बीच भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर से बीजेपी नेताओं के साथ रंग जमाते नजर आए. हाल ही में पवन सिंह की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वह दिल्ली के बीजेपी दफ्तर में नजर आ रहे हैं.बता दें कि पवन सिंह को बीजेपी दफ्तर में मकर संक्रांति के मौके पर न्योता मिला था. इस दौरान उन्होंने ना सिर्फ बीजेपी नेताओं के संग बैठकर दही चूड़ा का लुत्फ उठाया बल्कि मंच से खूब माहौल बनाते भी नजर आए. मुख्यालय से सामने आई तस्वीरों ने इन चर्चाओं को और हवा दे दी है कि क्या पवन सिंह अब राज्यसभा जाने की तैयारी में हैं?
ADVERTISEMENT
दही-चूड़ा खाने पहुंचे थे बीजेपी दफ्तर
मकर संक्रांति पर बीजेपी दफ्तर में जमाया रंग दिल्ली के बीजेपी ऑफिस में मकर संक्रांति के मौके पर खास भोज का आयोजन किया गया था जिसमें पवन सिंह को आमंत्रित किया गया था. नेताओं के साथ बैठकर दही-चूड़ा का लुत्फ उठाने के बाद पवन सिंह ने मंच संभाला. उन्होंने वहां मौजूद लोगों का अभिवादन करते हुए कहा 'इस मंच पर आने का मौका मिला यह मेरा सौभाग्य है.' इस दौरान पवन सिंह ने अपनी सुपरहिट गाना 'जोड़ी मोदी और नीतीश के हिट हो जाई'गाकर माहौल बना दिया. इस दौरान पूरा बीजेपी दफ्तर में जय श्री राम के नारों से गूंज उठा.
बीजेपी का स्टार प्रचारक बनकर छाए थे पवन सिंह
बता दें कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पवन सिंह ने बीजेपी में वापसी की थी. बतौर स्टार प्रचारक उन्होंने एनडीए के लिए बिहार के कोने-कोने में प्रचार किया. उनके गानों और रैलियों ने एनडीए को प्रचंड बहुमत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. अब चर्चाओं का बाजार गर्म है कि बीजेपी पवन सिंह की इस मेहनत का फल उन्हें राज्यसभा भेजकर दे सकती है.
क्या राज्यसभा जाएंगे पावर स्टार?
भले ही पवन सिंह विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ पाए. लेकिन बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के साथ उनकी बढ़ती नजदीकियां और दिल्ली दरबार में उनकी लगातार मौजूदगी कुछ बड़े संकेत दे रही है. हालांकि राज्यसभा जाने की अटकलों पर न तो अभी पवन सिंह ने और न ही किसी बड़े बीजेपी नेता ने कोई आधिकारिक बयान दिया है. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या पवन सिंह वाकई राज्यसभा पहुंचेंगे या फिर पार्टी उन्हें संगठन में कोई नई और बड़ी जिम्मेदारी सौंपेगी.
ये भी पढ़ें: खेला हो गइल ई त ना बुझबा...पवन सिंह और रवि किशन ने मिलकर खेसारी लाल यादव की फिर से कर दी खिंचाई
ADVERTISEMENT









