खेला हो गइल ई त ना बुझबा...पवन सिंह और रवि किशन ने मिलकर खेसारी लाल यादव की फिर से कर दी खिंचाई
रखपुर महोत्सव कार्यक्रम के दौरान एक ओर मेगास्टार और सांसद रवि किशन ने अपने ही अंदाज में खेसारी लाल यादव की चुटकी ली. वहीं दूसरी तरफ उन्होंने पावरस्टार पवन सिंह के तारीफों के पुल बांधे.
ADVERTISEMENT

Ravi kishan and Pawan singh
भोजपुरी इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव वर्सेज पवन सिंह, रवि किशन और निरहुआ के बीच चल रही तनातनी हर किसी को पता है. आए दिन ये सभी सितारे एक दूसरे पर तंज कसते नजर आते हैं.यही वजह है कि जब गोरखपुर महोत्सव में रवि किशन और पवन सिंह एक साथ मिले तो खुलकर खेसारी लाल यादव की मौज लेने लगे वो भी बिना नाम लिए. गोरखपुर महोत्सव कार्यक्रम के दौरान एक ओर मेगास्टार और सांसद रवि किशन ने अपने ही अंदाज में खेसारी लाल यादव की चुटकी ली. वहीं दूसरी तरफ उन्होंने पावरस्टार पवन सिंह के तारीफों के पुल बांधे. रवि किशन ने पवन सिंह को अपना छोटा भाई बताते हुए कहा कि इंडस्ट्री में चाहे कुछ भी बदल जाए लेकिन पवन सिंह के लिए उनका प्यार कभी नहीं बदलेगा. इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है.









