चुनाव हारने के बाद खेसारी यादव ने तोड़ी चुप्पी और हुए भावुक, सामने आया पहला रिएक्शन

छपरा से चुनाव हारने के बाद खेसारी लाल यादव चर्चा के केंद्र में हैं. खेसारी को भाजपा की छोटी कुमार ने चुनाव हरा दिया है. चुनाव में मिली हार के बाद खेसारी का पहला रिएक्शन सामने आ गया है.

बिहार चुनाव में हार के बाद बोले खेसारी (Photo: Instagram/khesari_yadav)

यूपी तक

15 Nov 2025 (अपडेटेड: 15 Nov 2025, 03:06 PM)

follow google news

बिहार विधानसभा चुनाव में कई बड़े चहरों की हार हुई है. इन बड़े चेहरों में भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का नाम भी शामिल है. खेसारी ने राजद की टिकट पर छपरा से चुनाव लड़ा था. उन्हें भाजपा की छोटी कुमार ने 7600 वोटों के अंतर से चुनाव हरा दिया है. खेसारी की हार सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. 14 नवंबर को नतीजे आने के बाद खेसारी ने एक X पोस्ट किया था. अब खेसारी का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में खेसारी अपनी हार के बाद भावुक हो गए. खेसारी ने कहा कि हार के बाद उन्हें लोगों से कोई शिकायत नहीं है. उन्होंने कहा कि यहां उनका घर है और वो आते जाते रहेंगे.  

यह भी पढ़ें...

खेसार ने वीडियो में कहा, "हार जीत अपनी जगह होती. जिन्दगी से हम इतना हारे हैं कि क्या बताएं. आप सब का स्नेह और दुलार मिझे बेटे की तरह मिला. वोट लेना और जीत दर्ज करना मेरे लिए विषय नहीं रहा. मेरे दिल में आपके लिए हमेशा सम्मान रहेगा."

 

 

यहां नीचे वीडियो में देखें खेसारी ने क्या-क्या कहा?

खेसारी को चुनाव हराने वालीं छोटी कुमारी कौन हैं?

छपरा विधानसभी सीट पर छोटी कुमारी को जीत मिली है. छोटी कुमारी को 86845 वोट वहीं खेसारी लाल को कुल 79245 मत मिले. यानी छोटी कुमारी ने खेसारी लाल को 7600 वोटों से चुनाव हराया है. बता दें कि 35 साल की छोटी कुमारी का यह पहला विधानसभा चुनाव था. MLA बनने से पहले वह जिला परिषद अध्यक्ष रह चुकी हैं. छोटी कुमारी 12वीं पास हैं और उनके पास करीब 1.4 करोड़ रुपए की  संपत्ति है. उनके ऊपर कोई आपराधिक मामला भी नहीं है. 

ये भी पढ़ें: चुनाव में मिली हार के बाद पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने तोड़ी चुप्पी, कर दिया ये ऐलान

    follow whatsapp