आम्रपाली संग रोमांस कर रहे खेसारी के गाने 'टूट जाई पलंग' ने तोड़ डाला व्यूज का रिकॉर्ड, 700 मिलियन हुआ पार

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे की जोड़ी एक बार फिर सुर्खियों में है. उनके रोमांटिक गाने 'टूट जाई पलंग' ने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है और अब इस गाने ने 700 मिलियन व्यूज का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Khesari and Aamrapali

यूपी तक

11 Jul 2025 (अपडेटेड: 11 Jul 2025, 05:03 AM)

follow google news

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे की जोड़ी एक बार फिर सुर्खियों में है. उनके रोमांटिक गाने 'टूट जाई पलंग' ने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है और अब इस गाने ने 700 मिलियन व्यूज का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दोनों की शानदार केमिस्ट्री और डांस ने फैंस को दीवाना बना दिया है. यह गाना न सिर्फ अपनी मस्ती भरी धुन के लिए मशहूर है, बल्कि इसकी रोमांटिक और एनर्जेटिक वाइब्स ने हर उम्र के दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देता है.

यह भी पढ़ें...

'टूट जाई पलंग' गाना फिल्म 'डोली सजा के रखना' का हिस्सा है. पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया और यूट्यूब पर छाया हुआ है. खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे की जोड़ी ने इस गाने में अपने रोमांटिक अंदाज और जोशीले डांस मूव्स से दर्शकों का दिल जीत लिया है. गाने को खेसारी और इंडु सोनाली ने अपनी आवाज दी है. जबकि इसके बोल सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखे और संगीत छोटे बाबा ने तैयार किया है. महज कुछ सालों में इस गाने ने 700 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं, जो भोजपुरी इंडस्ट्री में एक बड़ी उपलब्धि है. फैंस इस जोड़ी की केमिस्ट्री को खूब पसंद कर रहे हैं, और गाने के वीडियो को बार-बार देखा जा रहा है.

शादियों, पार्टियों और त्योहारों में यह गाना आज भी डीजे की प्लेलिस्ट का हिस्सा बना रहता है. गाने का फिल्मांकन भी शानदार है जिसमें रंग-बिरंगे सेट्स और दोनों सितारों के ट्रेडमार्क डांस मूव्स फैंस को खूब पसंद आए आम्रपाली की अदाएं और खेसारी का स्वैग इस गाने को हर बार ताजा बनाए रखता है. फैंस की प्रतिक्रियाएं भी इस गाने के प्रति उनके प्यार को दर्शाती हैं.

    follow whatsapp