भोजपुरी फिल्मों में अक्षरा,मोनालिसा और आम्रपाली के बाद अब बॉलीवुड अभिनेत्रियों के आने का सिलसिला शुरु हो गया है. बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस अकांक्षा पुरी ने खेसारी लाल यादव संग भोजपुरी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ चुका है. वो नाम है सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'जय हो' में नजर आ चुकीं डेजी शाह का. बता दें कि डेजी शाह ने खेसारी लाल यादव के गाने नथुनिया 2 के साथ डेब्यू किया है. इस गाने ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. फैंस को गाने में खेसारी के साथ डेजी की जोड़ी खूब पसंद आ रही है. दोनों का गाना यूट्यूब पर ट्रेंड भी हो रहा है और व्यूज जानकर तो आपके भी होश उड़ जाएंगे.
ADVERTISEMENT
बता दें कि तीन साल पहले आए 'नथुनिया' को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह पर फिल्माया गया था. इसको 525 मिलियन व्यूज मिले थे और 2.7 मिलियन लाइक्स के साथ 141k कमेट्स आए थे. इस बीच हाल ही में रिलीज हुआ उनका नया गाना नथुनिया 2 भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है. ये गाना भोजपुरी के सुपरहिट गानों की लिस्ट में शामिल हो चुका है. इसे खेसारी ने ही गाया है और लिरिक्स-म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं. गाने में खेसारी, डेजी के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं. फैंस इस नई जोड़ी को खूब पसंद कर रहे हैं.
'नथुनिया 2' को मिल रहे दर्शकों के धांसू रिस्पॉन्स के बाद खेसारीलाल यादव ने कहा “यह सिर्फ एक गाना नहीं, भोजपुरी संगीत को इंटरनेशनल लेवल पर ले जाने का एक प्रयास है. कभी सोचा नहीं था कि नथुनिया का दूसरा पार्ट भी आएगा, लेकिन जब यह रिलीज हो चुका है और जिस तरह से लोग पसंद कर रहे हैं. वह अविस्मरणीय है.
ADVERTISEMENT
