भोजपुरी इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव वर्सेज पवन सिंह, रवि किशन और निरहुआ के बीच चल रही तनातनी हर किसी को पता है. आए दिन ये सभी सितारे एक दूसरे पर तंज कसते नजर आते हैं.यही वजह है कि जब गोरखपुर महोत्सव में रवि किशन और पवन सिंह एक साथ मिले तो खुलकर खेसारी लाल यादव की मौज लेने लगे वो भी बिना नाम लिए. गोरखपुर महोत्सव कार्यक्रम के दौरान एक ओर मेगास्टार और सांसद रवि किशन ने अपने ही अंदाज में खेसारी लाल यादव की चुटकी ली. वहीं दूसरी तरफ उन्होंने पावरस्टार पवन सिंह के तारीफों के पुल बांधे. रवि किशन ने पवन सिंह को अपना छोटा भाई बताते हुए कहा कि इंडस्ट्री में चाहे कुछ भी बदल जाए लेकिन पवन सिंह के लिए उनका प्यार कभी नहीं बदलेगा. इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
'खेला हो गइल ई त ना बुझबा'
गोरखपुर महोत्सव में भोजपुरी के सितारे लगातार छाए हुए हैं. हाल ही में इस पवन सिंह भी इस कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान पावरस्टार का जलवा देखने को मिला. पवन सिंह को देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. वहीं रवि किशन ने भी पवन सिंह की तारीफ में कोई कमी नहीं छोड़ी. इसी दौरान रवि किशन ने मंच से पवन सिंह को को लेकर अपनी दिल की बात कही. वहीं खेसारी लाल यादव का बिना नाम लिए उन्होंने कहा कि कुछ लोग समय के साथ अपना रंग बदलते हैं. लेकिन पवन सिंह आज भी वैसे ही हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा 'पहले दोनों हाथे गोड़, फिर ठेहुना, फिर दुआ सलाम... बस ई पवन सिंह ना बदलने.इनका खरतिन ढाल बनकर खड़ा रहब' इसी दौरान उन्होंने मंच पर पवन सिंह के पैर छूने का नाटक किया और हंसते हुए कहा 'एही बहाने ईनहू के गोड़ छू लेहलीं, खेला हो गइल ई त ना बुझबा.'
रवि किशन का यह बेबाक अंदाज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. भोजपुरी दर्शकों के बीच चर्चा है कि रवि किशन ने एक तीर से दो निशाने साधे हैं. जहां उन्होंने पवन सिंह को अपना समर्थन दिया वहीं खेसारी लाल यादव को बातों बातों में सुना दिया वो भी बिना नाम लिए.
ये भी पढ़ें: पावरस्टार पवन सिंह ने लगाए ठुमके तो बवाल मच गया, अब गोरखपुर के लोगों ने कह दी ये बड़ी बात
ADVERTISEMENT









