भोजपुरी सिनेमा में इन दिनों खेसारी लाल यादव और आकांक्षा सिंह की केमिस्ट्री खूब चर्चा में है. पर्दे पर उनकी जोड़ी को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. लेकिन लगातार साथ काम करने और उनकी नजदीकियों को लेकर उनके रिश्ते पर कई तरह के सवाल उठने लगे थे. इन अटकलों के बीच आकांक्षा पुरी ने हाल ही में अपने और खेसारी के रिश्ते को लेकर चुप्पी तोड़ी है और उनका जवाब सुनकर सब हैरान रह गए हैं .
ADVERTISEMENT
शादीशुदा खेसारी संग अफेयर?
गौरतलब है कि खेसारी लाल यादव शादीशुदा हैं. इसके बावजूद दोनों को कई बार जिम में साथ वर्कआउट करते या फिर कभी कोजी पोज में देखा गया है. इनके क्लोज बॉन्ड को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के सवाल उठते रहते हैं. वहीं जब आकांक्षा से खेसारी लाल यादव के साथ उनके रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बिना किसी झिझक के कहा, "मैं खेसारी से बहुत प्यार करती हूं."
आकांक्षा ने आगे कहा, "हमारा रिश्ता बहुत खास है. लोग जो चाहें कहें लेकिन मैं उनके काम और उनकी शख्सियत की बहुत इज्जत करती हूं. हम दोनों एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं और एक-दूसरे के साथ काम करना पसंद करते हैं." लोग चाहे जो बोलें लेकिन खेसारी जी से मैं बहुत प्यार करती हूं...एक आर्टिस्ट के तौर पर और हमेशा करूंगी. वो मेरे लिए बहुत स्पेशल हैं."
खेसारी लाल यादव और आकांक्षा ने कई सफल गाने और फिल्में दी हैं. उनकी ऑन-स्क्रीन जोड़ी हमेशा से दर्शकों के बीच हिट रही है और यही वजह है कि उनके निजी रिश्ते को लेकर कयास लगाए जाते रहे हैं. फिलहाल अकांक्षा के इस बयान पर खेसारी का क्या रिएक्शन आता है वो देखना दिलचस्प होगा.
ADVERTISEMENT
