मशहूर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर शोक में डूबा बॉलीवुड, रवि किशन भी दिखे आहत

यूपी तक

• 05:02 PM • 02 Sep 2021

‘बाबु मोशाय, ज़िंदगी बड़ी होनी चाहिए लंबी नहीं’ ये डायलॉग राजेश खन्ना ने फ़िल्म आनंद में कहा था, लेकिन गुरुवार को सिद्धार्थ शुक्ला के मौत…

follow google news

‘बाबु मोशाय, ज़िंदगी बड़ी होनी चाहिए लंबी नहीं’ ये डायलॉग राजेश खन्ना ने फ़िल्म आनंद में कहा था, लेकिन गुरुवार को सिद्धार्थ शुक्ला के मौत ने इस बात को साबित कर दिया कि इंसान की ज़िंदगी लंबी होने से कुछ नही होता है. कम उम्र में भी लोग अपनी छाप छोड़ जाते हैं. महज 40 साल के सिद्धार्थ शुक्ला ने बहुत कम उम्र वो मुकाम हासिल कर लिया, जिसे पाने के लिए लोग सपना देखते हैं. सिद्धार्थ शुक्ला ने एक मॉडल के तौर पर शोबिज से अपना करियर शुरू किया और टेलीविजन शो ”बाबुल का आंगन छूटे ना” में लीड एक्टर के तौर पर अभिनय की शुरुआत की. बाद में वह ‘जाने पहचाने से… ये अजनबी’, ‘लव यू जिंदगी’ जैसे शो में नजर आए, लेकिन आम भारतीय के दिलों पर उन्होंने डेली सोप ‘बालिका वधू’ के साथ दस्तक दी थी. यहीं से वे भारतीय दर्शकों के दिलों पर छा गए. हर घर में लोग उन्हें पहचानने लगे.

यह भी पढ़ें...

सिद्धार्थ ने हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया से फिल्मों में एन्ट्री की. इस फिल्म में उन्होंने को स्टार के तौर पर रोल निभाया था. इसके अलावा, कई फेमस रिएलिटी शो जैसे ‘झलक दिखला जा 6’, ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 7’ और ‘बिग बॉस 13’ में भी शानदार काम किया था। लेकिन किसी को क्या पता था कि इतने कम समय में सबके दिलों पर राज करने वाले सिद्धार्थ, दिल का दौरा पड़ने से यूं अचानक चले जाएंगे। सिद्धार्थ शुक्ला को याद करते हुए गोरखपुर के सांसद और अभिनेता रवि किशन बहुत आहत दिखे। ऊपर के वीडियो में आप देख सकते हैं कि रवि किशन ने सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में क्या कहा.

    follow whatsapp
    Main news