BJP के नीलकंठ तिवारी से हारने वाले SP प्रत्याशी बोले- ‘मैं नहीं, जनता चुनाव हारी है’

ब्रिजेश कुमार

13 Mar 2022 (अपडेटेड: 14 Feb 2023, 09:33 AM)

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में वाराणसी की दक्षिणी सीट से हारने के बाद समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी कामेश्वर दीक्षित ने कहा है कि वह…

follow google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में वाराणसी की दक्षिणी सीट से हारने के बाद समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी कामेश्वर दीक्षित ने कहा है कि वह चुनाव नहीं हारे हैं, बल्कि जनता हारी है.

यह भी पढ़ें...

उन्होंने यूपी तक से बातचीत में कहा, “मैं नीलकंठ तिवारी से चुनाव लड़ा रहा था, उन्होंने मुझे चुनाव हराया है. ये चुनाव मैं नहीं हारा हूं, जनता चुनाव हारी है, अगर चुनाव जीतती भी तो जनता ही.”

हालांकि, कामेश्वर दीक्षित ने कहा, “मैं अपनी हार को स्वीकार कर रहा हूं, जो जनादेश सामने आया है उसका सम्मान है.”

उन्होंने कहा, “मैं आज भी समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता हूं. भविष्य भी मैं एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व मैं काम करता रहूंगा.”

काउंटिंग से पहले फेसबुक पर लाइव आने पर एसपी प्रत्याशी ने कहा, “वो बीती बाते हैं. मैं आया था, जिसे मैंने डिलीट भी कर दिया है. कुछ चीजें सामने आई थीं, उस पर शहर का माहौल खराब हो, शहर अस्त-व्यस्त हो, ऐसी कभी मेरी मंशा नहीं रही है. शहर अच्छे से चलता रहे, इसकी कोशिश हमेशा रहेगी.”

गौरतलब है कि वाराणसी दक्षिण सीट पर बीजेपी के नीलकंठ तिवारी ने एसपी के कामेश्वर दीक्षित को 10722 वोटों से हराया.

‘हम तांत्रिक थोड़े ही हैं’, दारा सिंह चौहान ने क्यों कही ये बात? जानिए

    follow whatsapp
    Main news