Viral Video: मम्मी कसम… इसे कहते हैं मारक बेइज्जती!

Viral Video: मम्मी कसम… इसे कहते हैं मारक बेइज्जती!

यूपी तक

18 Jun 2023 (अपडेटेड: 18 Jun 2023, 06:07 PM)

follow google news

Viral Video:मामला उत्तर प्रदेश के ललितपुर का है, जहां अटल आवासीय विधालय में लोकल सांसद अनुराग शर्मा का एक कार्यक्रम था, जहां नेता जी को भी आना था यानी जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन को भी आना था. लेकिन जैसे ही वो कार्यक्रम में पहुंचे तो देखा कि कार्यक्रम में लगे बैनर्स में नेता जी का फोटो नहीं लगा था. फिर क्या था नेता जी का माथा ऐसा गर्म हुआ,जैसे जून के महीने में गली के ट्रांसफार्मर फूंक जाने पर होता है. 

    follow whatsapp