Asad and Gulam Encounter : गुलाम के भाई और मां ने कहा,’सीएम योगी ने ठीक किया’.. ‘नहीं लेंगे शव’

Asad and Gulam Encounter : गुलाम के भाई और मां ने कहा,’सीएम योगी ने ठीक किया’.. ‘नहीं लेंगे शव’

यूपी तक

• 06:28 AM • 14 Apr 2023

follow google news

UPSTF ने कल यानी 13 अप्रैल को झांसी में फरार चल रहे माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके एक साथी गुलाम को मुठभेड़ में मार गिराया. दरअसल, प्रयागराज में उमेश पाल हत्‍याकांड के बाद असद और गुलाम फरार थे,पांच-पांच लाख रुपये के इनामी थे. आपको बता दें कि यह मुठभेड़ उसी दिन हुई, जिस दिन गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज ले जाए गए अतीक और उसके भाई अशरफ को उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया गया. जहां से उन्हें उमेश पाल मर्डर केस में पूछताछ के लिए प्रयागराज पुलिस नैनी सेंट्रल जेल से धूमनगंज थाने ले लाई. लेकिन यहां सवाल उठता है कि अब आगे क्या.. कौन कौन से सवाल रखे जाएंगे.. पुलिस के अलावा कौन कौन सी टीम अतीक और अशरफ से सवाल करेगी.. इसपर जानकारी देते हुए हमारे संवाददाता अभिषेक मिश्रा ने बताया…

Asad and Gulam Encounter 

    follow whatsapp