मशहूर यूट्यूबर शादाब जकाती (Shadab Jakati) एक बार फिर विवादों के केंद्र में हैं. उनके साथ वीडियो बनाने वाली महिला इरम खान के पति खुर्शीद ने शादाब जकाती और अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है. खुर्शीद का दावा है कि इस विवाद ने उन्हें सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है और उनकी जान को खतरा है.
ADVERTISEMENT
जमीन और घर बेचकर 16 लाख रुपये हड़प लिए: खुर्शीद
यूपी तक (UP Tak) से विशेष बातचीत में खुर्शीद ने बताया कि उन्होंने अपनी जमीन और घर बेचकर लगभग 15-16 लाख रुपये अपनी पत्नी को दिए थे. पत्नी ने कहा था कि वह यह पैसे शादाब जकाती को देगी, जो उनके बच्चों के लिए घर और कारोबार सेट कर देगा. खुर्शीद का आरोप है कि अब उनके पास कुछ नहीं बचा है और वह फुटपाथ पर आ गए हैं.
पूरा वीडियो इंटरव्यू यहां नीचे देखिए
जान से मारने और जेल भेजने की धमकी
खुर्शीद ने रोते हुए आरोप लगाया कि शादाब जकाती और उनकी पत्नी उन्हें जान से मारने और फर्जी केस में जेल भिजवाने की धमकी दे रहे हैं. खुर्शीद के अनुसार, शादाब कहता है कि मैं कोर्ट, कचहरी और थाने सब खरीद लूंगा, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. खुर्शीद ने यह भी कहा कि उन्हें डर के मारे छिपकर रहना पड़ रहा है क्योंकि उन्हें बदमाशों से उठवाने की धमकी दी गई है.
बच्चों के भविष्य पर पड़ रहा बुरा असर
खुर्शीद और इरम की शादी को 13-14 साल हो चुके हैं और उनके चार बच्चे (तीन बेटियां और एक बेटा) हैं. खुर्शीद का कहना है कि घर में अनजान लड़कों के आने-जाने और पत्नी के बिना इजाजत वीडियो बनाने के लिए बाहर जाने से बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि हाल ही में विवाद के बाद उन्होंने पत्नी का मोबाइल तोड़ दिया था, जिसके बाद मामला थाने तक पहुंचा था.
इंसाफ की गुहार
खुर्शीद ने प्रशासन से सुरक्षा और इंसाफ की मांग की है. उनका कहना है कि पत्नी अब उनसे 'खुला' (तलाक) चाहती है, लेकिन वे अपने बच्चों और परिवार को बचाना चाहते हैं. खुर्शीद ने यह भी स्पष्ट किया कि वे कामचोर नहीं हैं और पूरे गांव को पता है कि उन्होंने मेहनत करके परिवार पाला है.
क्या है ये पूरा विवाद?
मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र के रहने वाले शादाब जकाती यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं. उनके साथ एक महिला सहकर्मी भी काम करती है. बुधवार को महिला के पति खुर्शीद उर्फ सोनू ने थाने पहुंचकर हंगामा किया. खुर्शीद का आरोप है कि उसकी पत्नी इरम यूट्यूबर शादाब के साथ वीडियो बनाने के लिए कई कई दिनों तक घर से बाहर रहती है. खुर्शीद ने रोते हुए कहा कि 'मेरी पत्नी शादाब के कहने पर मुझे जान से मारने की साजिश रच रही है. वह तीन-चार दिन के लिए देहरादून चली जाती है और मना करने पर मुझे गालियां और तलाक की धमकी देती है. मैं हार्ट का मरीज हूं, मुझे और मेरे बच्चों को बचा लीजिए.' खुर्शीद ने पत्नी के चरित्र पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं.
इसके बाद उनकी पत्नी इरम की सफाई भी सामने आई और उन्होंने पति के आरोपों को नकार दिया. पत्नी इरम ने क्या कहा इसे यहां क्लिक कर पढ़ा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: 4 बच्चों का पेट पाल रही हूं... शादाब जकाती के नाम पर घिरी इरम ने शौहर को जो जवाब दिया वो देख लीजिए
ADVERTISEMENT









