साल 2026 की शुरुआत हो चुकी है. अंक ज्योतिष (Numerology) के अनुसार साल 2026 का कुल योग 1 आता है (2+0+2+6 = 10, 1+0 = 1). इसका स्वामी सूर्य है. सूर्य एक तेजस्वी ग्रह होने के साथ-साथ विच्छेदन कारक (सेपरेटिव) भी है. ज्योतिष गणनाओं के मुताबिक यह साल राजनीति में बड़े बदलाव, प्राकृतिक आपदाओं और युद्ध जैसी स्थितियों का संकेत दे रहा है. आइए जानते हैं आपके मूलांक के आधार पर यह साल आपके लिए क्या लेकर आया है -
ADVERTISEMENT
मूलांक के अनुसार वर्षफल 2026
मूलांक 1 (जन्म तारीख: 1, 10, 19, 28): यह साल सफलताओं से भरा रहेगा. नौकरी में स्थिरता आएगी और आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. स्वास्थ्य और दांपत्य जीवन सुखद रहेगा.
मूलांक 2 (जन्म तारीख: 2, 11, 20, 29): 2026 आपके लिए उत्तम वर्ष है. करियर में मनचाहा पद और प्रतिष्ठा मिलेगी. स्थान परिवर्तन के भी योग बन रहे हैं.
मूलांक 3 (जन्म तारीख: 3, 12, 21, 30): यह साल लगातार सुधार का है. करियर की बड़ी समस्याएं हल होंगी और धन प्राप्ति के उत्तम योग हैं.
मूलांक 4 (जन्म तारीख: 4, 13, 22, 31): करियर और धन के मामले सामान्य रहेंगे. फिजूलखर्ची और स्वास्थ्य (पेट की समस्या) का विशेष ध्यान रखें. चोट-चपेट से सावधान रहें.
मूलांक 5 (जन्म तारीख: 5, 14, 23): साल मध्यम रहेगा. विवाह या संतान के योग बन रहे हैं, लेकिन धन कमाने के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ेगा. स्थान परिवर्तन संभव है.
मूलांक 6 (जन्म तारीख: 6, 15, 24): सावधानी बरतने का वर्ष है. आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी. अविवाहितों का विवाह तय हो सकता है, लेकिन स्वास्थ्य और छोटी सर्जरी का ध्यान रखें.
मूलांक 7 (जन्म तारीख: 7, 16, 25): जीवन में उतार-चढ़ाव रहेंगे. मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी. प्रॉपर्टी खरीदने या बेचने के योग हैं, लेकिन खर्चों पर नियंत्रण रखें.
मूलांक 8 (जन्म तारीख: 8, 17, 26): कुछ समस्याएं आ सकती हैं. स्थान परिवर्तन के योग हैं. जीवन का कोई बड़ा फैसला लेंगे, जिसे ठंडे दिमाग से लेना बेहतर होगा.
मूलांक 9 (जन्म तारीख: 9, 18, 27): धीरे-धीरे बड़ी सफलताएं मिलेंगी. करियर में नई शुरुआत हो सकती है. रिश्तों और पारिवारिक समस्याओं पर ध्यान देना जरूरी है.
इससे जुड़ी पूरी वीडियो रिपोर्ट यहां नीचे देखें
यह भी पढ़ें: इस बार उत्तर प्रदेश दिवस को कुछ इस तरह से मनाना चाहते हैं CM योगी आदित्यनाथ, ये सब तैयारियां हो रहीं
ADVERTISEMENT









