4 बच्चों का पेट पाल रही हूं... शादाब जकाती के नाम पर घिरी इरम ने शौहर को जो जवाब दिया वो देख लीजिए

खुर्शीद ने रोते हुए पुलिस से अपनी और अपने बच्चों की जान बचाने की गुहार लगाई. उसका आरोप है कि उसकी पत्नी इरम का शादाब जकाती के साथ अफेयर है और वे दोनों मिलकर उसे रास्ते से हटाना चाहते हैं. खुर्शीद के आरोपों के बाद उसकी पत्नी इरम ने अपना पक्ष रखते हुए सभी आरोपों को गलत बताया है.

Iram and Khurshid

सुषमा पांडेय

02 Jan 2026 (अपडेटेड: 02 Jan 2026, 03:30 PM)

follow google news

सोशल मीडिया सनसनी और मशहूर यूट्यूबर शादाब जकाती एक बार फिर विवादों के घेरे में हैं. मेरठ के इंचौली थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया जब खुर्शीद उर्फ सोनू नाम का एक शख्स पुलिस के सामने फूट-फूटकर रोने लगा. खुर्शीद ने अपनी पत्नी इरम और यूट्यूबर शादाब जकाती पर उसे जान से मारने की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें...

पति के गंभीर आरोप - शादाब के साथ है पत्नी का अफेयर

खुर्शीद ने रोते हुए पुलिस से अपनी और अपने बच्चों की जान बचाने की गुहार लगाई. उसका आरोप है कि उसकी पत्नी इरम का शादाब जकाती के साथ अफेयर है और वे दोनों मिलकर उसे रास्ते से हटाना चाहते हैं. खुर्शीद का दावा है कि उसकी पत्नी उसे धमकी देती है कि शादाब के पास इतना पैसा है कि वह कोर्ट, कचहरी और थाने तक को खरीद लेगा. खुर्शीद के मुताबिक, उसकी पत्नी बच्चों को छोड़कर शादाब के साथ कई-कई दिनों के लिए बाहर जाती है.

पत्नी का पलटवार- शादाब निर्दोष हैं, पति करता है मारपीट

खुर्शीद के आरोपों के बाद उसकी पत्नी इरम ने भी एक वीडियो जारी कर अपना पक्ष रखा. इरम ने पति के सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि खुर्शीद झूठ बोल रहा है. इरम के मुताबिक, वह शादाब जकाती के साथ केवल काम करती है और उसी पैसे से अपने चार बच्चों का पेट पाल रही है. उसने आरोप लगाया कि खुर्शीद उसके साथ मारपीट करता है और वह उससे तलाक लेकर अलग होना चाहती है. 

इस पूरी वीडियो रिपोर्ट को यहां नीचे देखा जा सकता है

शादाब जकाती का क्या है कहना?

इस पूरे विवाद पर शादाब जकाती ने सीधे तौर पर कैमरे के सामने कुछ नहीं कहा है, लेकिन उन्होंने इसे पति-पत्नी का निजी मामला बताया है. शादाब का कहना है कि उनके पास कई महिलाएं वीडियो बनाने का काम करती हैं और वे उन्हें इसके लिए भुगतान करते हैं. गौरतलब है कि शादाब जकाती पहले भी एक विवादित वीडियो के मामले में जेल जा चुके हैं. पुलिस प्रशासन का कहना है कि मामले की शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी और उचित कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
 

    follow whatsapp