शादाब जकाती के साथ वीडियो बनाने वाली इरम कौन है, क्या कर दिया ऐसा की बुक्का फाड़ रो रहा इनका पति?

इरम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. इंस्टाग्राम पर इसके 98.9 k फॉलोवर्स हैं. बता दें कि शादाब जकाती अपने हर वीडियो में इरम को टैग करता है जिससे उसकी भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बन गई है.

Iram

यूपी तक

02 Jan 2026 (अपडेटेड: 02 Jan 2026, 12:33 PM)

follow google news

Who is Iram: यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर अपनी कॉमेडी रील से चर्चा में रहने वाले शादाब जकाती एक बार फिर से मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं. शादाब जकाती के साथ उनके वीडियो में दिखने वाली इरम नाम की महिला के पति खुर्शीद ने यूट्यूबर और अपनी पत्नी पर जान से मारने की साजिश करने का आरोप लगाया है. खुर्शीद ने कैमरे के सामने रोते-रोते अपनी पत्नी और शादाब पर ये भी आरोप लगाया है कि यूट्यूबर उसकी पत्नी को लेकर कई-कई दिनों तक गायब रहता है. हालांकि जैसे ही ये घटना सुर्खियों में आया खुर्शीद की पत्नी इरम ने खुद अपना एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि वह अपनी मर्जी से जकाती के साथ कहीं जाती है. इरम का कहना है कि वह काम के सिलसिले में शादाब के साथ बाहर जाती है. साथ ही उसने अपने पति शुर्शीद पर मारपीट का भी आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें...

कौन है इरम

इरम नाम की ये महिला फेमस यूट्यूबर शादाब जकाती के वीडियोज में नजर आती है. इरम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. इंस्टाग्राम पर इसके 98.9 k फॉलोवर्स हैं. बता दें कि शादाब जकाती अपने हर वीडियो में इरम को टैग करता है जिससे उसकी भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बन गई है. रील के अलावा इरम अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें भी शेयर करती है. बता दें कि इरम शादीशुदा है और उसके पति का नाम खुर्शीद उर्फ सोनू है. इरम और खुर्शीद के चार बच्चे हैं. 

'मैं अपनी मर्जी से जकाती के साथ जाती हूं'

हाल ही में खुर्शीद ने थाने के अंदर रोते-रोते अपनी पत्नी और शादाब जकाती पर गंभीर आरोप लगाए हैं. खुर्शीद ने कहा कि उसकी पत्नी इरम शादाब जकाती के साथ घर से गायब रहती है. साथ ही उसने  वीडियो में शादाब और इरम से अपनी और बच्चों के जान का खतरा भी बताया है. हालांकि इरम ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है.  इरम ने कहा मैं शादाब के साथ वीडियो बनाती हूं, उसका पैसा मिलता है. इसमें कोई गलत बात नहीं है. मेरे पति को यही बर्दाश्त नहीं हो रहा. वह मुझे मारते थे, गालियां देते थे. मैं अपने बच्चों का पेट पालने के लिए काम कर रही हूं.इरम ने साफ किया कि शादाब जकाती उसे न तो जबरदस्ती कहीं ले जाते हैं और न ही वीडियो बनाने का दबाव डालते हैं. वह अपनी मर्जी से जाती है, अपनी मर्जी से काम करती है और जब चाहती है, घर लौट आती है. 

ये भी पढ़ें: 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका...हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल के हजारों पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें कौन और कैसे कर सकता है आवेदन

 

    follow whatsapp