इस बार उत्तर प्रदेश दिवस को कुछ इस तरह से मनाना चाहते हैं CM योगी आदित्यनाथ, ये सब तैयारियां हो रहीं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश दिवस 2026 के भव्य आयोजनों की कमान संभालेंगे, जिसमें स्थानीय व्यंजन, जीआई टैग उत्पाद, सांस्कृतिक कार्यक्रम और वैश्विक स्तर पर यूपी प्रवासियों का सम्मान शामिल होगा.

यूपी तक

• 01:22 PM • 02 Jan 2026

follow google news

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश दिवस 2026 के भव्य आयोजन की कमान संभाल ली है. इस साल यूपी दिवस (24 से 26 जनवरी) की चमक सिर्फ लखनऊ या नोएडा तक सीमित नहीं रहेगी बल्कि दिल्ली, महाराष्ट्र के अलावा उन देशों में भी दिखाई देगी जहां उत्तर प्रदेश के प्रवासी नागरिक बड़ी संख्या में रहते हैं. सीएम ने साफ निर्देश दिए हैं कि इस बार का आयोजन ब्रांड यूपी को वैश्विक मंच पर स्थापित करने वाला होना चाहिए. 

यह भी पढ़ें...

लखनऊ का राष्ट्र प्रेरणा स्थल होगा मुख्य केंद्र

सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि इस वर्ष यूपी दिवस का मुख्य राज्य-स्तरीय समारोह लखनऊ स्थित राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर आयोजित किया जाए. इसके साथ ही गौतमबुद्धनगर के नोएडा शिल्पग्राम में भी विशेष आयोजन होंगे. सीएम ने कहा कि यूपी दिवस के साथ-साथ 12 जनवरी (राष्ट्रीय युवा दिवस) से लेकर 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) तक के पूरे पखवाड़े को उत्सव के रूप में मनाया जाएगा.

एक जिला, एक उत्पाद के साथ अब एक जिला, एक कुजीन पर फोकस

योगी सरकार अपनी महत्वाकांक्षी योजना ODOP (एक जनपद, एक उत्पाद) की सफलता के बाद अब एक जिला, एक कुजीन (One District, One Cuisine) को प्रमोट करने जा रही है. यूपी दिवस के दौरान प्रदेश के हर जिले के खास व्यंजनों और जायके की शो-केसिंग की जाएगी. इसके अलावा सभी जीआई (GI) टैग प्राप्त उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.

प्रवासियों का होगा सम्मान, मुंबई-दिल्ली में भव्य कार्यक्रम

सीएम योगी ने कहा कि दिल्ली और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में उत्तर प्रदेश के लाखों लोग रहते हैं. इन राज्यों में यूपी दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इनमें वहां के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाएगा. विदेश में रहने वाले उन यूपी प्रवासियों को भी सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने उद्यमिता, विज्ञान, कला या प्रशासन में विशेष उपलब्धि हासिल की है.

स्थानीय प्रतिभाओं को मिलेगा मंच

इस बार यूपी दिवस के अवसर पर ब्लॉक, वार्ड और जिला स्तर पर गायन, वादन, नृत्य और नाट्य प्रतियोगिताएं होंगी.

⦁    जिला स्तर पर जीतने वाले कलाकारों को मंडल स्तर पर मौका मिलेगा.
⦁    मंडल स्तर के विजेताओं को लखनऊ के मुख्य समारोह में प्रस्तुति देने और पुरस्कृत होने का अवसर मिलेगा.
⦁    भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय और संगीत नाटक अकादमी जैसे संस्थान इन आयोजनों में तकनीक और कला का तड़का लगाएंगे.

नाट्य प्रस्तुतियों में दिखेगी महान नायकों की गाथा

आयोजन के दौरान सरदार वल्लभभाई पटेल, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, भगवान बिरसा मुंडा और 'वंदे मातरम्' व 'आनंद मठ' से जुड़ी नाट्य प्रस्तुतियां मुख्य आकर्षण होंगी. 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती पर सिविल डिफेंस द्वारा हर जनपद में मॉकड्रिल का आयोजन भी किया जाएगा.

माघ मेले और जनसुनवाई पर भी सख्त निर्देश

बैठक के दौरान सीएम योगी ने 3 जनवरी से प्रयागराज में शुरू हो रहे माघ मेले की तैयारियों की भी समीक्षा की. उन्होंने स्पष्ट किया कि मेले में सुरक्षा, स्वच्छता और सीसीटीवी निगरानी में कोई चूक नहीं होनी चाहिए. श्रद्धालुओं से नाव का मनमाना किराया न वसूला जाए. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को नियमित जनसुनवाई करने और फील्ड में मेरिट के आधार पर तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें: लेखपाल भर्ती के बीच प्रयागराज में तैयारी करने वाले छात्रों ने PET कटऑफ को लेकर अब कर दी ये बड़ी मांग

    follow whatsapp