यूपी में 5 जनवरी तक बंद रहेंगे सारे स्कूल, 3 तारीख को मौसम विभाग ने इन 45 से ज्यादा जिलों में जारी की चेतावनी

UP News: यूपी में भीषण ठंड का कहर, 5 जनवरी तक बंद रहेंगे 12वीं तक के सभी स्कूल. यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई समेत सभी स्कूलों पर आदेश लागू.

UP News

समर्थ श्रीवास्तव

02 Jan 2026 (अपडेटेड: 02 Jan 2026, 03:36 PM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड और जानलेवा गलन का कहर जारी है जिसे देखते हुए शासन ने बच्चों की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया है. प्रदेश के सभी जिलों में कक्षा 12वीं तक के स्कूलों को 5 जनवरी तक बंद रखने का आधिकारिक आदेश जारी किया गया है. यह आदेश यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई समेत सभी मान्यता प्राप्त निजी और सरकारी स्कूलों पर समान रूप से लागू होगा.

यह भी पढ़ें...

सीएम योगी ने दिए ये निर्देश

  • "अधिकारी शीत लहर को लेकर सभी अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण करते रहें."
  • "अधिकारी सभी जिलों में कंबल और अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करें."
  • "कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए, रैन बसेरों में सभी सुविधाएं सुनिश्चित की जाए."
  • "अधिकारी सभी रैन बसेरों में जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करें."

3 जनवरी को इन जिलों में रहेगा घना कोहरा

मौसम विभाग ने 3 जनवरी को घने कोहरे को लेकर कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. जिन जिलों में अलर्ट जारी हुआ है उनमें बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर शामिल हैं.

    follow whatsapp