बांदा में ब्राह्मण परिवार के घर पर चला बुलडोजर तो BJP विधायक प्रकाश द्विवेदी ने SDM रजत वर्मा को धमकाया- आकर ठीक कर दू्ंगा

UP News: उत्तर प्रदेश के बांदा में संजय पांडेय के घर बुलडोजर एक्शन किया गया. अब इसको लेकर BJP विधायक प्रकाश द्विवेदी और SDM रजत वर्मा के बीच टकराव हो गया है और विधायक ने एसडीएम को धमका दिया है. जानिए पूरा मामला.

UP News

सिद्धार्थ गुप्ता

13 Jul 2025 (अपडेटेड: 13 Jul 2025, 10:02 AM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के बांदा में एसडीएम रजत वर्मा और विधायक प्रकाश द्विवेदी के बीच टकराव देखने को मिला है. विधायक प्रकाश द्विवेदी ने फोन पर एसडीएम को धमकी भी दे डाली है. विधायक ने एसडीएम को धमकाते हुए कहा है कि अगर मनमानी करोगे तो आकर ठीक कर दूंगा, जिससे बताना हो बता देना. दूसरी तरफ एसडीएम रजत वर्मा का कहना है कि उनके साथ गलत बर्ताव किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें...

दरअसल ये पूरा मामला बुलडोजर कार्रवाई से जुड़ा बताया जा रहा है. आरोप है कि ब्रह्माण परिवार के घर के खिलाफ बुलडोजर एक्शन लिया गया. आरोप था कि अवैध कब्जा करके ये घर बनाएं गए थे. ऐसे में प्रशासन ने नोटिस देकर घर खाली करने का आदेश दिया. मगर जब घर खाली नहीं हुए तो प्रशासन ने बुलडोजर एक्शन करके घरों को गिरा दिया. इसी को लेकर विधायक  प्रकाश द्विवेदी और एसडीएम रजत वर्मा आमने-सामने आ गए.

क्या है ये पूरा मामला?

ये पूरा मामला बांदा के बबेरू कोतवाली क्षेत्र के सहकारी समिति से सामने आया है. यहां समिति के अंदर करीब 25 सालों से संजय पांडेय मकान बनाकर रह रहे हैं. आरोप है कि सरकारी जमीन पर कब्जा करके मकान बनाया गया है. इनका मामला कोर्ट में भी चल रहा था. प्रशासन का कहना है कि इन्हें नोटिस देकर घर खाली करने का आदेश दिया गया था, लेकिन इन्होंने घर को खाली खाली नहीं किया. 
इसके बाद एसडीएम रजत वर्मा और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शासन ने अवैध बने घर को गिरा दिया. इस एक्शन का मकान में रह रहे परिवार ने विरोध किया. उनका कहना था कि प्रशासन उनके खिलाफ भेदभाव कर रहा है. बिना नोटिस जारी किए, उनका मकान गिरा दिया गया है.  

ये भी पढ़ें: CM योगी आदित्यनाथ बोले- हिंदू और सिख को बांटने की साजिश करने वालों से सतर्क रहें

भाजपा विधायक एसडीएम पर भड़के

मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित परिवार ने विधायक से मामले की शिकायत की और प्रशासन पर जबरदस्ती का आरोप लगाया. पीड़ित परिवार का कहना था कि प्रशासन ने उन्हें कोई नोटिस नहीं दिया. प्रशासन के लोग आए और अचानक उनके घर के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी. मौके पर विधायक प्रकाश द्विवेदी मौके पर पहुंचे थे और उन्होंने एसडीएम को फोन करके हड़काना शुरू कर दिया.

आकर ठोक देंगे….

विधायक प्रकाश द्विवेदी ने एसडीएम से कहा, आप एक सक्षम अधिकारी हैं. आपको पूरे नियम कानून पता हैं. नोटिस देना चाहिए था. फिर बुलडोजर चलाना चाहिए. फिर विधायक ने कहा, हम एक बार अनुरोध करेंगे. इसके बाद मनमानी करोगे तो आकर ठीक कर देंगे. ये हमारा वादा है. बता देना जिसको बताना हो. नौकरी करना सीखा देंगे. ये लिखकर लेना. 
लोगों को परेशान कर दिया है…

विधायक ने एसडीएम रजत वर्मा को धमकाते हुए आगे कहा, तुमने 2 महीने से लोगों को परेशान करके रख दिया है. अपनी कार्यशैली में बदलाव लाइये. आपसे ज्यादा कानून का जानकार हूं. सरकार जितना कूड़ा करकट है, सब बांदा भेज देती है. मैं तुम्हें ठीक कर दूंगा. तुम्हारे खिलाफ शासन में शिकायत करूंगा. बताया ये भी जा रहा है कि जिस संजय पांडेय का मकान गिराया गया है, वह भाजपा कार्यकर्ता है.

मेरे साथ हो रहा गलत व्यवहार- एसडीएम रजत वर्मा

इस पूरे मामले को लेकर बबेरू एसडीएम रजत वर्मा का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि, सहकारी समिति के द्वारा हमसे शांति व्यवस्था कायम रहे, इसके लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस की डिमांड की गई थी. हमने मजिस्ट्रेट और पुलिस दे दी. इसके बाद बवाल होने की संभावना थी तो मैं भी मौके पर पहुंचा. जमीन सहकारी समिति की है. कार्रवाई भी उनके विभाग ने की है. मुझे विधायक द्वारा फटकार लगाई गई है. मेरे साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है.

    follow whatsapp