UP News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में भाजपा के दलित विधायक राजेश गौतम भई और शिक्षक नेता श्याम लाल निषाद के बीच हिंदू आस्था और भगवा के अपमान को लेकर मंच पर ही जबरदस्त बहसबाजी हो गई थी. आरोप है कि श्यामलाल निषाद ने मंच से हिंदू आस्थाओं का अपमान किया था और भगवा को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. इसका विरोध मंच पर ही भाजपा विधायक द्वारा किया गया था. बता दें कि अब इस पूरे मामले को लेकर श्यामलाल निषाद फंस गए हैं.
ADVERTISEMENT
सुल्तानपुर पुलिस ने श्याम लाल निषाद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने वायरल वीडियो को गंभीरता से लिया है. बता दें कि हिंदू संगठनों में भी इस घटना को लेकर गुस्सा था और उन्होंने भी पुलिस से श्यामलाल निषाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी.
भाजपा विधायक ने किया था विरोध
मिली जानकारी के मुताबिक, 2 अक्टूबर को विजयदशमी के दिन बौद्ध धर्म के समरसता सामाजिक कार्यक्रम कादीपुर तहसील के अमरेमऊ गांव में चल रहा था. कार्यक्रम के आयोजक श्याम लाल निषाद थे. कार्यक्रम में भाजपा के दलित विधायक राजेश गौतम भई भी मौजूद थे.
आरोप है कि इस दौरान मंच पर अपनी बात रखते हुए श्यामलाल निषाद ने सनातन का अपमान किया और भगवा पर विवादित टिप्पणियां की. ये सुनते ही भाजपा विधायक भड़क गए और उन्होंने खड़े होकर श्यामलाल निषाद से माइक छीन लिया. इस दौरान भाजपा विधायक राजेश गौतम ने श्याम लाल निषाद को भरे मंच से ही खरी-खोटी सुनाई.
इस दौरान भाजपा सांसद ने मंच से ही कहा कि गर्व से कहो हम हिंदू हैं. ये सुनते ही सामने बैठे लोगों ने भी तालियों के साथ इस बात का स्वागत किया. बता दें कि इस पूरे विवाद की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल थी. घटना को लेकर हिंदू संगठनों में भी गुस्सा था. इसके बाद पुलिस ने श्यामलाल निषाद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
ADVERTISEMENT
