यूपी के स्टूडेंट्स को मिलेगी 6000 रुपये की मदद, जारी होने वाली है इसकी पहली किस्त, फुल डिटेल जानिए

Up School Travel Allowance Scheme: यूपी सरकार की बुंदेलखंड के छात्रों के लिए बड़ी सौगात. 6 जिलों में दूर रहने वाले 9वीं से 12वीं के छात्रों को ₹6000 सालाना यात्रा भत्ता मिलेगा. 5 सितंबर को पहली किस्त, DBT से सीधा खाते में.

UP News

अंकित मिश्रा

• 04:15 PM • 11 Jul 2025

follow google news

Up School Travel Allowance Scheme: उत्तर प्रदेश सरकार ने बुंदेलखंड इलाके के छात्रों को आर्थिक रूप से मदद देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है. यकीनी तौर पर प्रदेश सरकार जो योजना लेकर आ रही है उससे छात्रों के चेहरों पर मुस्कान आ जाएगी. जानकारी मिली है कि प्रदेश सरकार ने बुंदेलखंड के 6 जिलों के उन स्टूडेंट्स को यात्रा भत्ता देने का प्लान बनाया है, जो राजकीय माध्यमिक विद्यालयों से 5 किलोमीटर या इससे अधिक दूरी पर रहते हैं. जिन 6 जिलों में यह योजना लाइ जाएगी उनमें झांसी, चित्रकूट, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा और सोनभद्र शामिल हैं. सरकार की इस योजना के जरिए क्लास 9 से 12 तक पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. यात्रा भत्ते की पहली किस्त आगामी 5 सितंबर को जारी की जा सकती है.

यह भी पढ़ें...

योजना का लाभ मिलेगा कैसे?

माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इसके लिए एक प्रोफार्मा तैयार किया है, जिसे छात्र-छात्राओं को भरकर देना होगा. इसमें यह स्पष्ट करना होगा कि उनके घर से 5 किलोमीटर के भीतर कोई राजकीय माध्यमिक विद्यालय नहीं है. ग्राम स्तर पर ग्राम प्रधान और विद्यालय स्तर पर प्रिंसिपल इस घोषणा का सत्यापन करेंगे. शहरी क्षेत्रों में यह जिम्मेदारी स्थानीय पार्षदों को दी गई है. सत्यापन के बाद पात्र छात्रों को यात्रा भत्ता उनके बैंक खातों में भेजा जाएगा.

किस तरीके से छात्र हासिल कर सकेंगे ये रकम?

यह रकम छात्रों के बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से भेजी जाएगी. इस योजना का लाभ प्रधानमंत्री स्कूल विकास योजना पीएम श्री के तहत चयनित 146 राजकीय विद्यालयों की छात्राओं को भी मिलेगा. खास बात यह है कि योजना को इसी शैक्षिक सत्र से लागू किया जा रहा है, जिससे हजारों विद्यार्थियों को एक बहुत बड़ी राहत मिलेगी.

अटेंडेंस होगी जरूरी

योजना की सबसे अहम शर्त यह है कि लाभ प्राप्त करने वाले छात्रों की विद्यालय में नियमित उपस्थिति होनी चाहिए. साथ ही, कम से कम 10 प्रतिशत उपस्थिति में वृद्धि भी अनिवार्य है. इससे न केवल शिक्षा के स्तर में सुधार होगा, बल्कि छात्रों में अनुशासन और निरंतरता की भावना भी विकसित होगी. इन 6 जिलों में योजना से करीब 24000 स्टूडेंट्स को लाभ मिलने का अनुमान है. वहीं पीएम श्री योजना के अंतर्गत चयनित विद्यालयों में पढ़ने वालीं 4000 छात्राएं भी इस योजना की पात्र होंगी.

ये भी पढ़ें: यूपी के इन 6 जिलों में स्टू़डेंट्स को मिलेंगे 6000 रुपये, जानिए कैसे मिलेगा ये पैसा और कब आएगी पहली किस्त

    follow whatsapp