UP weather update: उत्तर प्रदेश में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया है. पिछले कुछ दिनों से राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश का असर देखने को मिल रहा है. इस बीच, मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के तराई क्षेत्रों सहित सहारनपुर, शामली, बरेली, पीलीभीत समेत 16 जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन से चार दिनों तक प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में मॉनसूनी बारिश जारी रह सकती है.
ADVERTISEMENT
यूपी में जुलाई के महीने से मॉनसून सक्रिय हो चुका है. ऐसे में सभी जिलों में बारिश हो रही है. हालांकि अगले दिन तेज धूप निकलने के कारण प्रदेशवासियों को फिर से उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में लोगों को झमाझम बारिश का इंतजार है. मौसम विभाग के मुताबिक 7 से 9 जुलाई तक बारिश का असर देखने को मिलेगा. इसके बाद मौसम साफ रहेगा. इस दौरान पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.
इन इलाकों में होगी तेज बारिश और वज्रपात
मौसम विभाग के मुताबिक, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, महोबा, झांसी, ललितपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में तेज बारिश देखी जा सकती हैं. इसके अलावा, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, विजनौर, अमरोहा, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर समेत कई अन्य जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात की आशंका जताई गई है.
ये भी पढ़ें: ससुराल में छुप-छुपकर गुटका खाती थी पूनम, पति ने देखते ही लगा दी डांट तो गुस्से में ले लिया ये गलत फैसला
ADVERTISEMENT
