UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून ने एक बार फिर अपनी रफ्तार पकड़ ली है और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज (गुरुवार) पश्चिमी यूपी के कई जिलों के लिए भारी मॉनसूनी बारिश की संभावना जताई है. बुधवार को हुई बारिश के बाद लोगों को पिछले दिनों से जारी भीषण गर्मी और उमस से काफी राहत मिली है, जिससे मौसम सुहाना हो गया है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिन भी गरज-चमक के साथ बादल बरसेंगे, जिसका सबसे ज्यादा असर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों में देखने को मिलेगा.
ADVERTISEMENT
इन जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी
आईएमडी ने इस बीच गाजियाबाद, नोएडा, अलीगढ़, बुलंदशहर और मथुरा सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रेड अलर्ट भी जारी किया है. इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ गरज और बारिश के प्रबल आसार हैं. इसके अलावा, बागपत, मेरठ, अमरोहा, रामपुर, बरेली और आसपास के इलाकों में भी बारिश की अच्छी संभावना है. सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद और इनके आसपास के क्षेत्रों में भी मॉनसूनी गतिविधियां देखने को मिलेंगी, जिसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग का कहना है कि आज उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है और कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश भी हो सकती है. यूपी के कई जिलों में थोड़े समय की शांति के बाद मॉनसून ने फिर से गति पकड़ ली है और रविवार को राज्य के कई इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की गई, जिससे भीषण गर्मी और उमस से बड़ी राहत मिली. आज भी कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी में आज इन जिलों में होगी घनघोर बारिश... 40+ जनपदों में आंधी-तूफान का अलर्ट जारी
ADVERTISEMENT
