UP Weather Update: भयंकर बारिश को लेकर यूपी के इन जिलों में रेड अलर्ट जारी, यहां देखिए ताजा अपडेट

UP Weather Update: 23 जुलाई की सुबह से ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का सिलसिला जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. देखें पूरी लिस्ट.

UP Weather Update

यूपी तक

• 11:33 AM • 23 Jul 2025

follow google news

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बुधवार सुबह से हो रही झमाझम बारिश ने भीषण गर्मी से राहत दिलाई है. मगर इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यूपी के कई जिलों में 'रेड अलर्ट' जारी कर दिया है. गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, अलीगढ़, बुलंदशहर और मथुरा जैसे जिलों में तेज बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लोगों को अत्यधिक सावधानी बरतने की सलाह दी है. 

यह भी पढ़ें...

मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह ने क्या बताया?

लखनऊ केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कमजोर पड़ने के कारण अगले तीन दिनों तक राज्य में कहीं भी भारी बारिश की संभावना कम है. वर्तमान में राज्य में कोई सक्रिय मौसम प्रणाली काम नहीं कर रही है. 

कब होगी मॉनसून की वापसी?

उन्होंने बताया कि 25 जुलाई के बाद राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है. इसके बाद, रविवार से बंगाल की खाड़ी में एक और निम्न दबाव क्षेत्र बनने के कारण मॉनसून उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में फिर से गति पकड़ सकता है. यह संकेत देता है कि भले ही तत्काल भारी बारिश का दौर न हो, लेकिन आने वाले दिनों में राज्य में मॉनसूनी गतिविधियां बढ़ने की पूरी संभावना है.  

ये भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी में मॉनसून को लेकर आया बिग अपडेट, अब इस तारीख से फिर शुरू होगी भयंकर बारिश

    follow whatsapp