UP Weather Update: भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश में मॉनसून को लेकर एक महत्वपूर्ण जानकारी दी है. इस अपडेट के अनुसार, अगले 48 घंटों में पूरे प्रदेश में मॉनसून पूरी तरह सक्रिय रहेगा, जिससे कई जगहों पर भारी बारिश होगी और कुछ इलाकों में तो बहुत भारी बारिश के भी आसार हैं. यह चेतावनी बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र और पश्चिमी विक्षोभ के संयुक्त प्रभाव के कारण जारी की गई है. लोगों को सलाह दी गई है कि वे मौसम की इन बदलती परिस्थितियों के प्रति सतर्क रहें और आवश्यक सावधानी बरतें.
ADVERTISEMENT
पश्चिमी यूपी और तराई इलाकों पर विशेष ध्यान
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि बंगाल की खाड़ी में बना मॉनसून अवदाब (डिप्रेशन) अब उत्तरी पश्चिमी मध्य प्रदेश पर कमजोर होकर निम्नदाब क्षेत्र (Low Pressure Area) में बदल गया है. इसके साथ ही एक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) और कुछ अन्य अनुकूल मौसमी परिस्थितियां मिलकर यूपी में बारिश की गतिविधियों को बढ़ा रही हैं.
ये है आगामी 2 दिनों का पूर्वानुमान
आने वाले दो दिनों के दौरान, प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जाएगी. इसके साथ ही कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. खासकर 29 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बहुत भारी बारिश के आसार जताए गए हैं, जिससे इन इलाकों में जनजीवन प्रभावित हो सकता है.
अगस्त में बदलेगी मॉनसून की दिशा
मौसम विभाग के अनुसार, 29 जुलाई के बाद मॉनसून द्रोणी (Monsoon Trough) धीरे-धीरे उत्तर दिशा की ओर खिसकेगी. इस बदलाव के कारण, मुख्य वर्षा क्षेत्र अब उत्तर प्रदेश के तराई इलाकों की ओर स्थानांतरित हो जाएगा. इसका मतलब है कि अगस्त के पहले सप्ताह में तराई क्षेत्रों में भारी बारिश होने की प्रबल संभावना बन रही है. किसानों और तराई क्षेत्र के निवासियों को इस बदलाव के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें: UP Weather Update: झमाझम बारिश के लिए हो जाएं तैयार...यूपी के इन 60+ जिलों में जमकर बरसेंगे बादल
ADVERTISEMENT
