UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून ने अपनी रफ्तार धीमी नहीं की है और मौसम विभाग ने आज यानी 7 अगस्त के लिए एक बार फिर राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर सहित छह जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना के चलते ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है. इन इलाकों में लगातार हो रही बरसात के कारण जलभराव और आवागमन में दिक्कतें बढ़ सकती हैं.
ADVERTISEMENT
किन इलाकों में होगी आज बारिश?
मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, संभल, बदायूं समेत आसपास के कई जिलों में भारी बारिश के कारण येलो अलर्ट घोषित है. विभाग ने कहा है कि लोगों को जलभराव वाले इलाकों और निचली बस्तियों में जाने से परहेज करना चाहिए.
बाढ़ का भी अलर्ट जारी
इसके अलावा, बिजनौर, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर के कुछ जलग्रहण क्षेत्रों में फ्लैश फ्लड का खतरा भी बना हुआ है. विभाग ने यहां हल्के से मध्यम स्तर की आकस्मिक बाढ़ की आशंका जताते हुए खास सतर्कता बरतने की सलाह दी है. विशेषज्ञों के अनुसार, अचानक आई बाढ़ से जान-माल का नुकसान हो सकता है, लिहाजा नागरिकों को मौसम अपडेट्स पर नजर रखने, सुरक्षित स्थानों पर रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने के निर्देश दिए गए हैं.
ADVERTISEMENT
