UP Weather Update: मॉनसून की सक्रियता एक बार फिर उत्तर प्रदेश में बढ़ने वाली है, खासकर पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश के आसार बन रहे हैं. बीती 13 और 14 जुलाई को बारिश की तीव्रता में थोड़ी कमी देखने को मिली थी, लेकिन अब बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव क्षेत्र और मॉनसून द्रोणी की अनुकूल स्थिति के कारण मौसम फिर करवट ले रहा है. 14 जुलाई की देर रात से ही पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश में वृद्धि होने की संभावना है, जबकि 15 जुलाई से पूरे प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम और कुछ जगहों पर भारी बारिश होने का अनुमान है. यह बदलाव किसानों और आम लोगों के लिए राहत लेकर आ सकता है, क्योंकि कई इलाकों में अभी भी अच्छी बारिश का इंतजार है.
ADVERTISEMENT
मौसम विभाग का पूर्वानुमान: 15 जुलाई से बदलेगा यूपी का मौसम
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में मॉनसून की सक्रियता में एक बार फिर इजाफा होने वाला है. उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश पर बने चक्रवाती परिसंचरण के पश्चिम की ओर बढ़ने और मॉनसून द्रोणी (मॉनसून ट्रफ) के अपनी सामान्य स्थिति से थोड़ा दक्षिण की ओर खिसकने के कारण 13 और 14 जुलाई को प्रदेश में वर्षा की तीव्रता और क्षेत्रीय वितरण में मामूली गिरावट दर्ज की गई है.
हालांकि, यह स्थिति अस्थायी है. बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव क्षेत्र विकसित हो रहा है, जिसके प्रभाव से 14 जुलाई की देर रात से पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश में फिर से बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी. इसके बाद, 15 जुलाई से प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कुछेक स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है, जिससे जलभराव और आवागमन में परेशानी हो सकती है. किसानों को इस बारिश से काफी फायदा होने की उम्मीद है, लेकिन शहरी क्षेत्रों में जल निकासी की व्यवस्था को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें: यूपी में मॉनसून का अजीबोगरीब मिजाज, ललितपुर में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, जानें किन जिलों के हाल हैं बेहाल
ADVERTISEMENT
