UP Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश के लिए मॉनसून का नया और बड़ा अलर्ट जारी किया है. उनके ताजा अपडेट के अनुसार, आज यानी 11 जुलाई को राज्य के दक्षिणी हिस्सों में खासकर बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. यह चेतावनी उन इलाकों के लिए है जहां पिछले कुछ दिनों से भी मॉनसून सक्रिय रहा है.
ADVERTISEMENT
आज इन जिलों में होगी 'बहुत भारी' बारिश-
वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आज प्रदेश के केवल दक्षिणी भागों (बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र) में भारी से बहुत भारी बारिश की उम्मीद है. इन क्षेत्रों में शामिल जिले हैं:
विंध्य क्षेत्र: मिर्जापुर, सोनभद्र और बांदा व चित्रकूट के कुछ हिस्से.
बुंदेलखंड क्षेत्र: चित्रकूट, बांदा, झांसी, जालौन, हमीरपुर, महोबा और ललितपुर.
मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों के लोगों को विशेष रूप से सतर्क रहने की सलाह दी है. भारी बारिश से निचले इलाकों में जलभराव बाढ़ जैसी स्थिति और यातायात में बाधाएं आ सकती हैं. प्रशासन और नागरिकों को संभावित चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है.
ADVERTISEMENT
