Up Nikay Chunav Live: अलीगढ़-नोएडा में फर्जी वोटिंग की घटनाएं, बागपत में ASP ने लांघी मर्यादा

यूपी तक

11 May 2023 (अपडेटेड: 11 May 2023, 07:26 AM)

UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज यानी 11 मई को होना है. इस दौरान 38 जिलों…

UP Nikay Chunav 2023 Live

UP Nikay Chunav 2023 Live

follow google news

UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज यानी 11 मई को होना है. इस दौरान 38 जिलों में मतदाता शहर की सरकार का चुनाव करेंगे. ये यूपी नगर निकाय के आखिरी चरण का मतदान है. इससे पहले 4 मई को पहले चरण की वोटिंग हुई थी. इस दौरान प्रदेश के 38 जिलों में निकाय चुनाव को लेकर मतदान हुआ था.

यह भी पढ़ें...

दूसरे चरण के मतदान के दौरान मतदाता सुबह 7 बजे से लेकर शाम को 6 बजे तक वोट डाल सकते हैं. आज 1.92 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. बता दें कि निकाय चुनाव की मतगणना 13 मई को होनी है और इसी दिन निकाय चुनावों का परिणाम भी आ जाएगा.

फर्जी वोटिंग की घटनाएं आई सामने

वोटिंग के बीच उत्तर प्रदेश के कई शहरों से फर्जी वोटिंग के केस भी सामने आ रहे हैं. नोएडा से लेकर आजमगढ़ तक में फर्जी वोटिंग करने की कोशिश करते हुए पुलिस ने महिलाओं और पुरुषों को पकड़ा है. मिली जानकारी के मुताबिक, नोएडा से जहां 2 लोगों को फर्जी वोट डालते हुए हिरासत में लिया गया है. तो वहीं आजमगढ़ में भी पुलिस ने करीब 10 लोगों को फर्जी मतदान करने के आरोप में हिरासत में लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक, आजमगढ़ में बुर्का पहने महिलाएं भी फर्जी मतदान करते हुए पकड़ी गई हैं.

ASP ने चेयरमैन प्रत्याशी संग की बदसलूकी

बागपत में चुनाव ड्यूटी के दौरान एएसपी मनीष मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. चुनावी ड्यूटी के दौरान एएसपी ने चेयरमैन प्रत्याशी संग बदसलूकी कर दी. इसी के साथ एएसपी साहब ने एजेटों को भी धमकी दे डाली. एएसपी साहब ने इस दौरान गालियों की बौछार कर दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया और क्षेत्र में जमकर वायरल हो रहा है.

पूरी खबर यहां पढ़ें: बागपत: ASP ने चेयरमैन प्रत्याशी संग की बदसलूकी, किया आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल, वीडियो वायरल

इन जिलों में हो रही निकाय चुनाव को लेकर वोटिंग

बता दें कि आज यानी 11 मई को दूसरे चरण में प्रदेश के 38 जिलों में निकाय चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. इसमें से 7 महापौर की सीट भी शामिल हैं.

बता दें कि आज प्रदेश के कानपुर नगर, कानपुर देहात, बरेली, पीलीभीत, बदायूं, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, एटा, कासगंज, अलीगढ़, हाथरस, इटावा, कन्नौज, औरैया, चित्रकूट, मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, बागपत, गाजियाबाद, महोबा, बांदा, हमीरपुर, संत करीब नगर, सुल्तानपुर, अयोध्या, बस्ती, अमेठी, अंबेडकर नगर, बाराबंकी, भदोही, सोनभद्र, सिद्धार्थ नगर, मिर्जापुर, मऊ, बलिया और आजमगढ़ में मतदान हो रहा है..

मेयर सीट पर यहां है मुकाबला

बता दें कि आज जिन 38 जिलों में वोटिंग हो रही है, उनमें से 7 मेयर सीट पर भी मतदान हो रहा है. इन सीटों पर भी भाजपा, सपा और बसपा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. इन सीटों में गाजियाबाद, अलीगढ़, कानपुर, अयोध्या, मेरठ, शाहजहांपुर और बरेली की मेयर सीट शामिल हैं.

कितने प्रत्याशी हैं मैदान में

बता दें कि राज्य की 7 नगर निगम की मेयर सीटों के लिए 83 उम्मीदवार मैदान में हैं. इन्हीं नगर निगमों के 581 पार्षद पद के लिए 3840 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं 95 नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष पद के लिए 969 उम्मीदवार और नगर पालिका के 2520 पार्षद सीटों के लिए 13315 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. इसी के साथ 276 नगर पंचायत के अध्यक्षों के पद के लिए 2942 उम्मीदवार और इनके 3459 सदस्यों के पद के लिए 17997 उम्मीदवार चुनावी ताल ठोक रहे हैं.

    follow whatsapp
    Main news