निकाय चुनाव की वोटिंग से पहले बरेली में कांग्रेस-सपा के बीच हो गई मार, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Bareilly News Hindi: निकाय चुनाव को लेकर इस समय उत्तर प्रदेश की सियासत गरम है. भारतीय जनता पार्टी (BJP), समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस, सभी ने निकाय चुनाव में अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल किया है. निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान हो चुका है तो वहीं आज दूसरे चरण का मतदान जारी है. 

इसी बीच उत्तर प्रदेश के बरेली में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के समर्थक आपस में भिड़ गए. कांग्रेस और सपा के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर लात-घूसे चले. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज किया और समर्थकों को खदेड़ा.

वोट मांगने के दौरान आमने-सामने आए समर्थक

मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अपने-अपने उम्मीदवारों का प्रचार कर रहे थे. लोगों से वोट की अपील कर रहे थे. इसी दौरान दोनों दलों के कार्यकर्ताओं का वोट मांगने के दौरान आमना-सामना हो गया. एक तरफ कांग्रेस के कार्यकर्ता थे तो वहीं दूसरी तरफ सपा के कार्यकर्ता थे. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बताया जा रहा है कि इसी दौरान किसी बात पर दोनों समर्थकों के बीच विवाद हो गया. दरअसल एक तरफ कांग्रेस प्रत्याशी के पति सलीम अख्तर अपने समर्थकों के साथ थे. तो वहीं दूसरी तरफ सपा विधायक के भाई नासिमुरहमान भी सपा प्रत्याशी पति के साथ थे. दोनों दलों के कार्यकर्ता भी अपने-अपने खेमे में थे. 

वोट मांगने के दौरान भिड़ गए सपा-कांग्रेस के कार्यकर्ता

मिली जानकारी के मुताबिक, इस दौरान दोनों खेमें वोट मांग रहे थे. इसी बीच किसी बात को लेकर सपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया. विवाद देखते ही सपा-कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में जोश आ गया. दोनों तरफ से अपने-अपने प्रत्याशी के लिए जिंदाबाद के नारे लगने लगे. फिर क्या था, दोनों के बीच जमकर लात घूसे चले.

ADVERTISEMENT

और पुलिस ने कर दिया लाठीचार्ज

मिली जानकारी के मुताबिक, इस दौरान दोनों दलों के समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाठी चार्ज कर दोनों दलों से समर्थकों को खदेड़ दिया. इस घटना का अब एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT